भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ता क्रिकेट में खट्टा मीठा रहता है. दोनों देशों के खिलाड़ी अक्सर मौका मिलने पर एक दूसरे की खिंचाई करते रहते हैं. हाल ही में ऐसा हुआ भी है. दरअसल पाकिस्तान के जिस तेज़ गेंदबाज़ को भारत के यॉर्कर किंग बुमराह अपना गुरु मानते हैं. उसी गेंदबाज़ ने भारत के किंग विराट कोहली की अब खिंचाई कर दी है.
एक टीवी शो के दौरान पाकिस्तान के इस तेज़ गेंदबाज़ ने किंग कोहली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिस सुन कोहली के फैंस भड़क गए. आइये आपको बताते हैं की आखिर पाकिस्तान के किस खिलाड़ी ने विराट कोहली की खिंचाई की है.
वसीम अकरम ने Virat Kohli को लेकर कहा ये
दरअसल हम जिस खलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम हैं. वसीम अकरम ने एक टीवी शो के दौरान विराट कोहली को लेकर ऐसा बयान दिया जो किसी भी भारतीय को पसंद नहीं आएगा.
दरअसल एक टीवी शो के होस्ट ने उनसे विराट कोहली को लेकर सवाल किया तो जवाब में वसीम अकरम ने हस्ते हुए कहा की अगर आपको विराट कोहली के बारे में बात करनी है तो आप स्टार स्पोर्ट्स देख लें. आगे उन्होंने कहा की उन्हें यानि स्टार स्पोर्ट्स को कोई और खिलाड़ी दिखता ही नहीं है विराट कोहली के अलावा.
बुमराह मानते हैं वसीम को गुरु
बता दें जसप्रीत बुमराह वसीम अकरम को अपना गुरु मानते है. कई मौकों पर वो कह चुके है की उन्होंने गेंदबाज़ी वसीम अकरम को देखते हुए ही सीखी है. बुमराह वसीम अकरम के बड़े फैन हैं. वहीं मौके मौके पर वसीम अकरम भी बुमराह की तारीफ करते आये हैं. लेकिन अब वसीम अकरम ने भारतीय खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर जैसा तंज कसा है उससे भारतीय फैंस खासा नाराज़ दिख रहें हैं.
वसीम द्वारा जो बात विराट कोहली को लेकर कही गई है वो भारतीय फैंस को बिलकुल गवारा नहीं है. वसीम अकरम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैम कर वायरल है और भारतीय फैंस उनकी जम कर आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को शेयर कर अपने दिल का भड़ास निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! सूर्या (कप्तान), गिल, जायसवाल, पराग, रेड्डी….