Babar Azam

Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में मेजबान पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का सफर समाप्त हो चुका है। टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी शर्मनाक रहा। पाक के किसी भी प्लेयर ने टूर्नामेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जिस कारण टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कोई और नहीं बल्कि उनके ही देशवासी ट्रोल कर रहे हैं।

लेकिन सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का सामना बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को करना पड़ रहा है। लेकिन पूरी दुनिया से ट्रोलिंग मिलने के बाद अभी भी कुछ लोग बाबर को सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और सुनील गावस्कर से भी बड़ा खिलाड़ी मानते हैं।

Babar Azam हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Virat Kohli

जहां एक ओर पूरी दुनिया बाबर आजम (Babar Azam) को ट्रोल कर रही है वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बाबर को दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक मानते हैं। दरअसल विराट ने कुछ साल पहले स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में यह कहा था कि बाबर शीर्ष स्तर के बल्लेबाज हैं। बाबर एक कंसिसटेंट प्लेयर हैं वह तीनो ही फॉर्मेट के शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में काफी शानदार बल्लेबाजी की है। इतना ही दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करते हैं।

Champions Trophy में फ्लॉप रहे बाबर

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सभी टीमों से ज्यादा पाकिस्तान टीम पर ही सबकी निगाहें टिकी थी लेकिन पाक ने सबकी उम्मीदों को तोड़ दिया। पाकिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस पूरे टूर्नामेंट में बाबर आजम का प्रदर्शन काफी खराब रहा।

टीम ने टूर्नामेंट में महज 2 मैच खेले। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में बाबर आजम ने काफी धीमा खेला जिस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। बाबर ने वनडे मैच में टेस्ट जैसी पारी खेलते हुए 90 गेंदों पर 64 रन बनाए और दूसरे मैच में 23 रन बनाकर आउट हो गए।

क्या ड्रॉप होंगे बाबर आजम?

बता दें पाक टीम पर खराब फॉर्म के बाद गाज गिरने वाली है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाक मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार PCB अब टीम के खराब फॉर्म पर विचार करने वाली है। बोर्ड इसका आंकलन करेगा। खबर है कि इसके बाद टीम के सीनियर प्लेयर बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की टीम से छुट्टी हो सकती है। दोनों को आगे नेशनल टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 2 खतरनाक गेंदबाजों का डेब्यू, रोहित-कोहली-शमी को आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल की कप्तानी में खेलने वाले 11 प्लेयर्स के नाम तैयार!