Dinesh Karthik

Dinesh Karthik: टीम इंडिया  (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास चल रच दिया है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट को 12 साल बाद अपने नाम किया। जिसके बाद पूरी टीम की चारों तारीफ हो ही है खास तौर पर कप्तान रोहित शर्मा की।

लेकिन इसी बीच पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टूर्नामेंट जीतने का श्रेय रोहित-विराट को देने की बजाए इस खिलाड़ी को दे डाला। उन्होंने इस खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का बेस्ट खिलाड़ी बताया।

Dinesh Karthik ने इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का हीरो

Dinesh Karthik

भारत के 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद पूरा देश खुश है। पूरे देश में खुशी की लहर है। वहीं पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) भी टीम की तारीफ से पीछे नहीं हटे।

लेकिन उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि इस पूरे टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। दिनेश कार्तिक ने श्रेयस अय्यर को इस पूरे टूर्नामेंट का हीरो बताया है।

भारत के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हैं अय्यर- Dinesh Karthik

कार्तिक ने आगे कहा कि भले ही रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है लेकिन मेरे लिए भारत  के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट श्रेयस अय्यर ही हैं। श्रेयस अय्यर ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

उनका आगे मानना है कि अय्यर विश्व के सर्वश्रेष्ठ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में और वनडे वर्ल्ड 2023 में अपनी योग्यता साबित की है।

नहीं मिल रहा अय्यर को श्रेय

बता दें इस पूरे टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लगभग सभी मैच में भारत के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली है, लेकिन उसके बाद भी कोई उनके बारे में बात नहीं कर रहा है। पूरा देश कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, वरुण चक्रवर्ती की ही बातें हो रही है लेकिन श्रेयस की पारियों के बारे में कोई बात ही नहीं कर रहा है। बता दें अय्यर ने टूर्नामेंट में 15, 56, 79, 45 और 48 रनों की शानदार पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: 416 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का हुआ निधन, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच