IPL
IPL

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट में कई देशों के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सभी खिलाड़ियों की कोशिश रहती है कि, वो इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाएं ताकि दुनिया में उनकी एक अलग छाप बने। बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल पूरे आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों का ध्यान रखती है। इस टूर्नामेंट में जो भी युवा खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाता है तो उस खिलाड़ी को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड दिया जाता है। आईपीएल के पहले सत्र से यह अवॉर्ड खिलाड़ियों को दिया जा रहा है। इस दौरान बीसीसीआई ने एक मर्तबा एक विदेशी खिलाड़ी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इसके अलावा ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड सिर्फ और सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को ही दिए गए हैं।

IPL में इस विदेशी खिलाड़ी को मिल चुका है ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman

बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के द्वारा सत्र में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ी को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड दिया जाता है। एक मर्तबा बीसीसीआई ने यह अवॉर्ड बांग्लादेश के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मुस्तफिजुर रहमान को भी दिया था। रहमान को यह अवॉर्ड साल 2016 के आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाने की वजह से दिया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। आईपीएल 2016 में इन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए थे।

बेहद ही शानदार रहा है आईपीएल करियर

अगर बात करें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 57 मैचों की 57 पारियों में 28.88 की औसत और 8.14 की इकॉनमी रेट से कुल 61 विकेट अपने नाम किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, आईपीएल 2025 में इन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिल पाया है।

इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल चुका है यह अवार्ड

बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के द्वारा सत्र में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ी को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड दिया जाता है। साल 2016 को छोड़ दें तो हर एक सत्र में भारतीय खिलाड़ियों को यह अवॉर्ड मिला है। साल 2008 में श्रीवत्स गोस्वामी, 2009 में रोहित शर्मा, 2010 में सौरभ तिवारी, 2011 में इकबाल अब्दुल्ला, 2012 में मनदीप सिंह, 2013 में संजू सैमसन, 2014 में अक्षर पटेल, 2015 में श्रेयस अय्यर, 2017 में बसिल थम्पी, 2018 में ऋषभ पंत, 2019 में शुभमन गिल, 2020 में देवदत्त पाडिक्कल, 2021 में ऋतुराज गायकवाड़, 2022 में उमरान मलिक, 2023 में यशस्वी जायसवाल और साल 2024 में नीतीश कुमार रेड्डी को यह अवॉर्ड दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6….. भारत में नहीं हुई टैलेंट की कद्र, तो इस इंडियन बल्लेबाज ने विदेशी मुल्क के लिए 27 गेंद पर जड़ दिया टी20 इंटरनेशनल शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...