अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए शानदार जीत हासिल की है। इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इनके गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की थी। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने इस मुकाबले को अपने नाम किया है।
मैच की जीत के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और एमएस धोनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एमएस धोनी ने हार के सबसे बड़े कारण बने खिलाड़ी की तारीफ की है और इनका बयान वायरल हो रहा है।
Ajinkya Rahane ने दिए संन्यास के संकेत!

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, “यह विकेट बहुत अच्छा था और हमें शुरुआत में यह विकेट 170 रन के करीब लग रहा था। लेकिन गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और इसी वजह से हम उन्हें पहले आउट करने में सफल हो पाए। चूंकि मैं, ब्रावो और मोइन चेन्नई में कई सालों तक रहे हैं तो हमें यहाँ की कंडीशन के बारे में अच्छे से जानते हैं और हमने उसी प्लान को फॉलो किया।”
इसके साथ ही जब इनसे बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो इन्होंने कहा कि, “पिछले 2-3 सालों से मैं अपनी बल्लेबाजी में काम कर रहा हूँ और मुझे खुशी है कि, मैं अपनी टीम की जीत में योगदान दे रहा हूँ और कोशिश करूंगा कि जब तक खेल रहा हूँ अच्छे से बल्लेबाजी करूँ।” रहाणे के बयान को सुनने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्होंने इशारों ही इशारों में अपने संन्यास का जिक्र कर दिया है।
एमएस धोनी ने अपने खिलाड़ियों को किया बैक
कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार मिलने के बाद एमएस धोनी ने अपने खिलाड़ियों को बैक किया। इन्होंने कहा कि, “हमने अच्छा स्कोर नहीं किया और इसी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा है। अगर कुछ रन होते तो हमारी गेंदबाजी डिफ़ेंड कर सकती थी। हमारे सलामी बल्लेबाज बेहतरीन हैं और वो अच्छे शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इस मुकाबले में ये बड़ा स्कोर करने में फेल हुए हैं लेकिन उम्मीद है कि, अगले मुकाबले में ये बेहतरीन खेल दिखाएंगे।”
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 POINTS TABLE: जीत के साथ KKR को बंपर फायदा, तो CSK की उम्मीद बाकी, अब इस समीकरण से प्लेऑफ में जा रही चेन्नई