RCB : दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कब क्या हो जाये आपको आखिरी गेंद ता पता नहीं चलता है. ऐसा ही एक मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. ये मुक़ाबला बेहद ख़ास हुआ था. ये मुक़ाबला बेंगलुरु के घरेलु मैदान में खेला गया था. इस घरेलु मैदान में बेंगलुरु की टीम को हार का सामना करना पड़ता लेकिन बेंगलुरु (RCB) के एक खिलाड़ी ने इस मुक़ाबले में ऐसा गेम पलटा की दो ओवर में ही मैच बेंगलुरु के खाते में आ गया. लेकिन हैरत की बात ये है की ये खिलाड़ी क्रिकेट से काफी दूर था. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
RCB का ये खिलाड़ी नहीं खेलता था क्रिकेट
बचपन में हर खिलाड़ी का सपना होता है बड़े होकर क्रिकेटर बनना, अक्सर बचपन में हम खूब क्रिकेट खेलते हैं. ऐसा ही था बेंगलुरु का भी ये खिलाड़ी. दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पेसर हेजलवुड. हेजलवुड बचपन में अपने भाई के साथ क्रिकेट खेला करते थे. वो अपने घर के आँगन में अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे. लेकिन वो क्रिकेट के साथ साथ एथेलेटिक्स में भी काफी रूचि रखते थे. हेजलवुड बचपन में जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो में काफी रूचि रखते थे.
ये भी पढ़ें : पहलगाम हमले पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत पर ही उगला जहर, आतंकियों को किया डिफेंड, बयान सुन खौलेगा खून
नहीं चुना जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो
ऑस्ट्रेलिया के पेसर गेंदबाज़ हेजलवुड चाहते तो वो इसमें भी अपना करियर बना सकते थे. लेकिन उन्होंने क्रिकेट में ही अपना करियर चुना और अब वो अपनी छाप क्रिकेट में छोड़ रहे हैं. हेजलवुड ने एक इंटरव्यू में कहा था कि क्रिकेट चुनने की एक बड़ी वजह इसका टीम स्पोर्ट होना है, जहां अपना एक दिन खराब होने पर भी टीम के बाकी खिलाड़ियों की सफलता को इंजॉय किया जा सकता है. बता दें, हेजलवुड का ये फैसला बिलकुल सटीक रहा है. हेजलवुड ने इस खेल में जो किया है वो किसी से छिपा हुआ नहीं है. इस आईपीएल में ही उन्होंने अबतक 9 मैच में 16 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें ; KKR vs PBKS PITCH REPORT HINDI: कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच किसे करेगी मदद? बल्लेबाज या गेंदबाज़ किसका होगा बोलबाला