IPL: कहते हैं कि किस्मत पलटते हुए देर नहीं लगती है बस हमें मेहनत करते रहना चाहिए. इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. आईपीएल (IPL) ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीददार नहीं मिला था लेकिन अब इस खिलाड़ी को रिलासमेंट के रूप में टीम में जगह दी गयी थी और उन्होंने अब अपने प्रदर्शन से तबाही मचा दी है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिसने बतौर रिप्लेसमेंट अपनी टीम की किस्मत पलट दी है.
शार्दुल ठाकुर ने IPL में मचाई अपनी गेंदबाजी से तबाही
वो कहते हैं कि “समवन लॉस इस अनॉथर वन ओप्पोर्तुनिटी” टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस बात को को इस बार आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने बोली नहीं लगायी थी जिसके चलते वो अनसोल्ड रह गये थे. लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के चोटिल होने के चक्कर में शार्दुल ठाकुर को टीम में बतौर रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा गया था.
शार्दुल ठाकुर ने इस बार घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके बाद भी उनको नहीं खरीदा गया था, लेकिन शार्दुल ने अपनी मेहनत जारी रखी थी और वो लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे.
पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ने लखनऊ में आते ही अपनी प्रदर्शन से सभी फ्रैंचाइज़ी को जवाब दिया है कि उन्होंने उनको टीम में न लेकर कितनी बड़ी भूल की है. शार्दुल ठाकुर ने अभी तक इस आईपीएल में 2 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 8.83 की औसत और 8.83 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए है. शार्दुल ठाकुर की ज्यादा तारीफ इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने लखनऊ के युवा अटैक को बखूबी लीड किया है और उसमें अभी तक उनके नेतृत्व में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. शार्दुल ठाकुर इस समय पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर चल रहे है.
पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर हैं लखनऊ की टीम
लखनऊ की टीम अभी तक इस आईपीएल में दो मैच खेल चुकी है जिसमें एक मैच में जीत मिली है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर है और उनका अगला मुकाबला 1 अप्रैल को पंजाब के विरुद्ध लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. लखनऊ की नजरें इस मैच को जीतकर टॉप के पायदान पर पहुँचने में होगी.