Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बम धमाके से बचकर लौटा, अब IPL 2025 में बिखेरेगा जलवा, इस टीम के लिए मचाएगा गदर

IPL 2025

IPL 2025: आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 35वां मैच गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC vs DC) के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मैच जीटी के घर अहमदाबाद में खेला जाना है।

इस बीच आईपीएल 2025 में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल हुआ है जोकि बम धमाके से बचकर लौटा है और अब आईपीएल में धमाल मचाने को तैयार हैं। वह अकेले के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं।

IPL 2025 में जलवा बिखेरने को तैयार Dasun Shanaka

Dasun Shanaka

यहां पर हम श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनााका (Dasun Shanaka) की बात कर रहे हैं। IPL 2025 के दासुन को गुजरात टाइटंस में शामिल किया गया है। फ्रेंचाइजी ने दासुन को उनके बेस प्राइज 75 हजार में शामिल किया है।

दरअसल शनाका को टीम में बतौर रिप्लेसमेंट लाया गया है। किवी के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोटिल होकर आईपीएल 2025 से बाहर हो गए है। शनाका ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि टीम को निचले पायदान पर आकर मैच जीता सकते हैं।

बम धमाके से बचकर लौटा Dasun Shanaka

दासुन शनाका एक बार बम धमाके से बाल बाल बचे थे। उन्होंने क्रिकइंफो के अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वृह उस दिन अपने शहर में स्थित नेगोम्बो स्थित सेबास्टियन चर्च में ईस्टर में नहीं गए थे। दरअसल वह एक दिन पहले ही लंबा सफर तय करके आए थे जिसके कारण वह चर्च नहीं गए। बता दें ये चर्च उन्ही जगह में से एक है जहां पर अटैक्ट हुआ था।

शनाका ने कहा कि उस दिन वह थके होने के कारण चर्च नहीं गए थे जिस कारण वह बच गए नहीं तो उनके साथ उस दिन कुछ भी हो सकता था। बाद में पता चला कि वहां बम धमाका हो गया। शनााक उस खौफनाक मंजर को याद करते हुए कहा कि वो दिन मैं भूल नहीं सकता उस दिन चारों ओर लाशे ही पड़ी थई।

IPL 2025 में अब तक GT का सफर

गुजरात टाइटंस (GT) इस सीजन शुरु से ही काफी संयमित नजर आ रही है। अभी तक टीम इस सीजन 6 मैच खेले हैं, जिनमें टीम ने 4 मैच में जीत दर्ज की है। 8 प्वाइंट्स के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।

साथ ही आज गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दोनो टीमों के बीच कांट की टक्कर होने वाली है। अगर जीटी यहां पर मैच जीतती है तो वह अंक तालिका में 2 स्थान पर आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: 6 मैच 32 रन… Team India में वापसी की सोच रहा था ये खिलाड़ी, लेकिन IPL में प्लेइंग 11 के भी पड़े अब लाले

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!