Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘उसने मेरी ज़िंदगी..’, इस शख्श ने रायुडू को 2019 वर्ल्ड कप से किया था बाहर, अब DC vs SRH की कमेंट्री में अंबाती ने किया ट्रोल

'He ruined my life..', this person had kicked Ambati Rayudu out of the 2019 World Cup, now Ambati trolled him in the commentary of DC vs SRH

Ambati Rayudu: भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को 2019 वर्ल्ड कप से लास्ट समय पर बाहर कर दिया गया था, जिस वजह से वह काफी ज्यादा निराश थे और उन्होंने कई बार इस पर आक्रोश भी जताया था। रायडू ने एक बार फिर उस खिड़की पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। हालांकि इस बार उन्होंने अलग अंदाज में लाइव कमेंट्री के दौरान आक्रोश दिखाया है।

कमेंट्री के दौरान Ambati Rayudu ने कही ये बात

ambati rayudu commentary

बता दें कि आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है और इस मैच में कमेंट्री के दौरान अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने एमएसके प्रसाद को लेकर कहा है कि वह उनके लिए एंजेल थे।

एमएसके प्रसाद ने किया था बाहर

बताया जाता है कि अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को 2019 वर्ल्ड कप से आखरी मोमेंट पर जिसने बाहर किया था वह कोई और नहीं बल्कि उस समय के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद हैं। दरअसल, जब लाइव कमेंट्री के दौरान कैमरा एमएसके प्रसाद गेट की ओर गया। तो अंबाती ने बोला वह मेरे जिंदगी के एंजेल थे।

उन्होंने इस दौरान इशारों ही इशारों में उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर दिया। उन्होंने कह दिया कि मेरी जिंदगी में जो यह उतार आया और मैं वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया इसका श्रेय उन्हीं को चाहता है।

मालूम हो कि अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को भारत के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में गिना जाता है। लेकिन वह कभी इंडिया के लिए वर्ल्ड कप नहीं खेल सके। उन्होंने वनडे में भारत के लिए 47 की औसत से रन बनाए थे।

कुछ ऐसा अंबाती रायडू का करियर

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने भारत के लिए 55 वनडे मैचों की 50 पारियों में 47 की औसत से 1694 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 124* के बेस्ट स्कोर के साथ तीन शतक और 10 अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा 6 टी20 मैचों में उन्होंने 42 रन बनाए थे। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6151, लिस्ट ए क्रिकेट में 5607 और टी20 क्रिकेट में 6176 रन दर्ज है।

यह भी पढ़ें: PATEL vs PATEL..अक्षर का सुपरमैन अवतार, टीम के लिए लगाई जान की बाजी, डाइव मारकर पकड़ा IPL इतिहास का बेस्ट कैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!