Sourav Ganguly to Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर तीन पर हमें वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) खेलते नजर आए थे। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली की मानें तो उन्हें इस नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए।
गांगुली के अनुसार इस नंबर पर किसी अन्य बल्लेबाज को बैटिंग करनी चाहिए और इसको लेकर गांगुली (Sourav Ganguly) ने काफी कुछ कहा है। तो आइए एक बार इस पर विस्तार से बात कर लेते हैं।
Sourav Ganguly ने कही ये बात

हेड कोच गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नंबर तीन पर वाशिंगटन सुंदर को जगह दी थी और वह इंडिया के लिए टॉप रन स्कोरर भी रहे थे। लेकिन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की मानें तो उन्हें इस नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए।
गांगुली ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा,”वॉशिंगटन सुंदर के लिए यह बहुत अच्छा समय रहा है। वह एक अच्छे क्रिकेटर हैं, वह अच्छी बॉलिंग, अच्छी बैटिंग करते हैं। लेकिन मुझे पक्का नहीं पता कि लंबे समय में टेस्ट क्रिकेट में सभी कंडीशन में नंबर 3 पर खेलना उसके लिए सही रहेगा या नहीं।”
अपनी बात को आगे कंटीन्यू करते हुए सौरव ने कहा “आपके टॉप 5 बैट्समैन, ओपनर, नंबर 3, नंबर 4 और नंबर 5 स्पेशलिस्ट होने चाहिए, जो हर जगह उन रोल में अच्छा कर सकें, और मुझे यकीन नहीं है कि वाशी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका या न्यूज़ीलैंड में इंडिया के नंबर 3 हैं। गौतम को इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है।”
यह भी पढ़ें: ओमान को हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, अब इस दिन खेलेगा अपना मुकाबला
गंभीर को दी ये सलाह
पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली गांगुली (Sourav Ganguly) ने हेड कोच गौतम गंभीर को आगे सलाह दी और कहा कि उन्हें भारत में चार स्पिनरों की ज़रूरत नहीं है, खासकर तब जब वाशी ने पूरे टेस्ट में सिर्फ़ एक ओवर फेंका। जब पिच स्पिन करती है और मुख्य स्पिनर 20-30 ओवर कर सकते हैं, तो आपको उनमें से चार की ज़रूरत नहीं है। इसलिए उन्हें इन सब बातों पर विचार करने की ज़रूरत है।
30 रनों से मिली थी हार
कोलकाता, ईडन गार्डन में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इंडियन क्रिकेट टीम को इस मैच में कई गलतियां के कारण हार की शक्ल देखनी पड़ी थी। उनमें से एक कारण स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को न खिलाकर स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर को ज्यादा तवज्जो देना था।
इस वजह से गौतम गंभीर का उस दौरान भी काफी क्रिटिसिज्म हुआ था और बाद में भी उनका लगातार क्रिटिसिज्म हो रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि दूसरे टेस्ट मैच में वह अपनी गलती को सुधारेंगे या फिर नहीं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अब 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।