champions trophy 2025

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जोड़ीदार पर चर्चा की है।

Champions Trophy 2025 के लिए Dinesh Karthik ने बताया ओपनिंग प्लान

'वो होना चाहिए रोहित का जोड़ीदार....' दिनेश कार्तिक ने बताया किसे करनी चाहिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिटमैन के साथ ओपनिंग 1
Dinesh Karthik

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और निढास ट्रॉफी के हीरो रहे दिनेश कार्तिक ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने पर इस खिलाड़ी के नाम पर चर्चा की है। कार्तिक ने कहा कि कप्तान  रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की शानदार जोड़ी और पिछले प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी बताया है। इसके साथ ही सुझाव देते हुए कहा कि टीम सीमित तैयारी के समय के साथ अपनी बल्लेबाजी लाइनअप में बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

Yashasvi Jaiswal का बताया बैकअप ओपनर

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए रोहित और शुभमन एक बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन बताया है। जबकि टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जयसवाल को टीम इंडिया का बैकअप ओपनर बताया है। क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि गिल को हाल ही में मेन इन ब्लू वनडे टीम में उप-कप्तान की भूमिका दी गई है। यह पद उन्होंने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे अन्य को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है। गौतम गंभीर द्वारा भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका संभालने के बाद यह निर्णय लिया गया।

Champions Trophy 2025 से पहले इन सीरीज में भाग लेगी टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ एक और वनडे सीरीज बची है। कार्तिक का मानना ​​​​है कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में केवल तीन मैच शेष हैं, इसलिए भारत अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ बहुत अधिक प्रयोग करने की संभावना नहीं है। कार्तिक ने कहा कि रोहित और शुभमन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सलामी जोड़ी होंगे, जिससे प्रयोग के लिए बहुत कम जगह बचेगी।

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी से पृथ्वी शॉ को किया नजरंदाज, तो देश छोड़ने का बनाया मन, अब इस देश से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट