Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“उन्हें ये सब छोड़ देना चाहिए” अजिंक्य रहाणे ने हेड कोच गौतम गंभीर को कोचिंग पर दी अहम सलाह

"उन्हें ये सब छोड़ देना चाहिए" अजिंक्य रहाणे ने हेड कोच Gautam Gambhir को कोचिंग पर दी अहम सलाह

Ajinkya Rahane advice to Gautam Gambhir: टीम इंडिया का हेड कोच बने हुए गौतम गंभीर को अभी डेढ़ साल ही हुए हैं लेकिन उनका अभी तक का कार्यकाल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कई बार तो गंभीर को कोच पद से हटाने की मांग हो चुकी है लेकिन आलोचकों की परवाह किए बिना अपने काम पर ध्यान लगा रहे हैं।

अब भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने एक अहम सलाह दी है। रहाणे की यह सलाह सोशल मीडिया को लेकर है और उन्होंने खास वजह बताते हुए गंभीर को इससे दूर रहने को कहा है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अजिंक्य रहाणे की सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह

"उन्हें ये सब छोड़ देना चाहिए" अजिंक्य रहाणे ने हेड कोच Gautam Gambhir को कोचिंग पर दी अहम सलाह

आप सोच रहे होंगे कि सोशल मीडिया के जमाने में अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टी20 वर्ल्ड कप तक इससे दूर रहने की सलाह क्यों दी है। तो बता दें कि रहाणे की यह सलाह उस सोशल मीडिया एक्सचेंज के बाद आई है, जो हाल ही में गंभीर और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच X पर हुई थी।

दोनों के बीच यह बातचीत वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की रिकॉर्ड जीत के बाद आई थी। शशि थरूर ने गंभीर की तारीफ की थी, जिसका जवाब भारतीय कोच ने भी ट्वीट कर दिया था। इस दौरान गंभीर ने उन लोगों की व्यंग्यात्मक आलोचना की थी, जो उनके अनुसार, यह मानते हैं कि कोच के पास “असीमित अधिकार” है।

वहीं, अब 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए और उन्हें इस बारे में नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या कहते हैं। रहाणे के मुताबिक, इससे उन्हें बड़े लक्ष्य पर फोकस करने में मदद मिलेगी।

गौतम गंभीर को इस वजह से अजिंक्य रहाणे ने दी सोशल मीडिया से दूरी बनाने की सलाह

क्रिकबज पर अजिंक्य रहाणे ने बताया कि आखिर क्यों गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कम से कम टी20 वर्ल्ड कप तक सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा,

“इस पर मेरी बस यही प्रतिक्रिया है कि जीजी को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। शायद उन्हें इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं या उन्हें क्या बता रहे हैं। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला और अब वो भारत को कोचिंग दे रहे हैं, जो कि एक बहुत ही ज़िम्मेदारी भरा काम है। यह मेरी निजी राय है, ऐसा कुछ जो मैं भी पहले करता था। सोशल मीडिया से दूर रहकर आने वाले बड़े इवेंट पर ध्यान केंद्रित करें, जब तक कि वर्ल्ड कप खत्म नहीं हो जाता।”

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत की 48 रनों से जीत के बाद, शशि थरूर ने गंभीर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि नागपुर में, अपने पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ एक अच्छी और खुलकर बातचीत का आनंद लिया, जो प्रधानमंत्री के बाद भारत में सबसे कठिन काम करने वाले व्यक्ति हैं! लाखों लोग रोजाना उन पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वे शांत रहते हैं और निडर होकर आगे बढ़ते हैं। उनके शांत दृढ़ संकल्प और सक्षम नेतृत्व के लिए प्रशंसा के कुछ शब्द। उन्हें आज से शुरू होने वाली सभी सफलताओं की शुभकामनाएं!

इसके जवाब में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने ट्वीट में लिखा था कि डॉ. शशि थरूर, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! जब मामला शांत हो जाएगा, तो कोच के कथित “असीमित अधिकार” के बारे में सच्चाई और तर्क स्पष्ट हो जाएंगे। तब तक, मुझे अपनों के ही खिलाफ खड़ा देखकर हंसी आ रही है!

FAQs

अजिंक्य रहाणे ने गौतम गंभीर को सोशल मीडिया से कब तक दूर रहने की सलाह दी है?
टी20 वर्ल्ड कप तक
भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के कार्यकाल को कितना समय हो गया है?
डेढ़ साल

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में जड़ा अर्धशतक फिर भी युवराज ने लगा दी क्लास, रिकॉर्ड तोड़ने का दिया चैलेंज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!