Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पलक झपकते लिया ऐसा कैच, दुनिया देखकर रह गई दंग, LIVE MATCH के वायरल VIDEO ने मचाई सनसनी

LIVE MATCH

LIVE MATCH: आईपीएल 2025 का एक बार फिर से पुनः आगाज हो चुका है। कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच होना था जोकि बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। बारिश के खलल के कारण मैच नहीं खेला  गया है, जिस कारण दोनो टीमों के 1-1 अंक दे दिया गया और इसके साथ ही गत वर्ष की विजेता केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। साथ ही अब आरसीबी 17 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान है। 

इसी बीच एक लाइव मैच (LIVE MATCH) वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हैरतंगेज कैच पलक  झपकते लिया। इस कैच को देखकर फैंस हैरान रहृ गए। तो आईए जानते हैं इस मैच के बारे में-

LIVE MATCH के वायरल VIDEO ने मचाई सनसनी 

LIVE MATCH

दरअसल इंग्लैंड  ने काउंटी क्रिकेट लीग चल रहा है। जिसके एक मैच में विकेटकीपर द्वारा एक हैरतअंगेज कर देना वाला कैच पकड़ा गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई है। यह मैच यॉर्कशायर बनाम सरे  के बीच खेला जा रहा था। जिसमें इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे बेन फॉक्स ने एक हैरान कर  देने वाला कैच पकड़ा। इस कैच के बाद सोशल मीडिया पर बेन का वह वीडियो ही छाया हुआ है। 

बेन फॉक्स ने पकड़ा हैरान करने वाला  कैच 

यॉर्कशायर बनाम सरे के बीच हो रहे मैच में बेन फॉक्स सरे की ओर से खेल रहे थे। सरे की टीम के गेंदबाजी कर रही थी। यॉर्कशायर की ओर से जोनाथन टैटरसॉल क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने 33वें ओवर में एक एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद का संपर्क बल्ले से कुछ खास नहीं रहा और गेंद शॉर्ट फाइनल लेग की दिशा में हवा चली गई। विकेट के पीछे खडे़ विकेटकीपर बेन ने पहले ही दौड़ना शुरु कर दिया था और अपनी तत्परता दिखाते हुए डाइव लगाते हुए गेंद को लपक लिया। यह कारनाम करना किसी भी आम खिलाड़ी के लिए आसान नहीं था। 

यह भी पढ़ें: LSG vs SRH Match Preview In Hindi: ये टीम हारी तो टूर्नामेंट से हो जाएगी बाहर, ज़ानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल 

क्या रहा मैच का हाल

इस मैच की बात की जाए तो यॉर्कशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80.4 ओवर में 255 रन बनाए। 80.4 ओवर में 255 रन बनाए। 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे की टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 384 रन बनाए हैं। सरे मौजूदा समय में 129 रनों से लीड कर रही है। 

फोक्स की फॉर्म में वापसी 

इंग्लैंड की टेस्ट से बाहर चल रहे बेन फॉक्स अब फॉर्म में वापसी कर रहे हैं। वह न केवल विकेट के पीछे से मैच बदल रहे हैं बल्कि बल्लेबाजी में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं। इन दिनों फॉक्स काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जिसमें वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मौजूदा मैच में सरे के लिए 86 रनों की खेली है। 

इससे पहले बेन फॉक्स ने काउंटी चैम्पियनशिप में वॉरविकशायर के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 174 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पिछले कुछ दिनो से इंग्लैंड टीम बेन को नजरअंदाज करती दिखी है। लेकिन बेन के इस फॉर्म  को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने धोनी और विराट पर निकाली भड़ास, उनके फैंस को बताया बिकाऊ हैं, बयान सुन लगेगी मिर्ची

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!