Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा। मौजूदा जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने टीम का चयन कर लिया है और उसमें 15 स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
बोर्ड ने जिस टीम का चयन किया है उनमें से अधिकतर खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन एक खिलाड़ी को लेकर खबर आ रही है कि वह सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह जाएगा। यानी उसे किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिल सकेगा। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो भारत की प्लेइंग इलेवन में दिखाई नहीं दे सकेगा।
इस खिलाड़ी का प्लेइंग 11 में शामिल होना हुआ मुश्किल
दरअसल, जिस भारतीय खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत की ओर से खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल लग रहा है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। मालूम हो कि पंत का वनडे में रिकॉर्ड अब तक कुछ खास नहीं रहा है। वहीं केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, जिस वजह से गौतम गंभीर पंत की जगह राहुल को मौका दे सकते हैं।
19 फरवरी को होगा टूर्नामेंट का आगाज
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसके पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 तारीख को बांग्लादेश क्रिकेट टीम से खेलते दिखाई देगी। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम का ऐलान 18 से 19 जनवरी को कर सकती है और इस टीम में कई स्टार खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह।