पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के तौर पर इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। एमएस धोनी की मौजूदगी में चेन्नई को अपने शुरुआती 4 मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जब एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो इनके समर्थकों को इनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन एक एक मर्तबा फिर से अपनी टीम को जीत दिलाने में फेल हुए हैं और इनकी बल्लेबाजी की डिफ़ेंसिव अप्रोच को देखने के बाद कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने इनके ऊपर तीखी टिप्पणी भी की है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने MS Dhoni को कहा फुस्स पटाका

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुकाबले में भी कमेंट्री की और इस दौरान इन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) को फुस्स पटाका बोल दिया। 14वें ओवर पर दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी के लिए मोहित शर्मा आए और इस दौरान इन्होंने ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल फेंकी और इसके बाद फ्री हिट गेंद को एमएस धोनी मारने में फेल हुए। जैसे ही धोनी ने इस गेंद को बीट की वैसे ही सिद्धू ने बोला कि, “ये तो फुस्स पटाका है”। नवजोत सिंह सिद्धू को उनकी इस खराब् बयानबाजी की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Sidhu on dhoni: ye to fuss pathaka nikla during 13.3 over jab Mohit Sharma ne bouncer Kia aur gend dhoni ke upar se gai #CSKvsDC
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 5, 2025
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की तो इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 183 रन बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद ही खराब रही और बाद में भी विकेट लगातार गिरते रहे। चेन्नई की टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर 158 रन बनाए। इस मुकाबले को दिल्ली ने 25 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें – बाज की नज़र, बिजली सी रफ्तार, धोनी ने खुद अपनी खतरनाक स्टंपिंग का खोला राज, अपने माता-पिता के सामने जीता फैंस का दिल