IPL 2025: गुरुवार यानि 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League) के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। आरसीबी ने रिटेंशन लिस्ट जारी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli), रजत पाटिदार (Rajat Patidar) और यश दयाल (Yash Dayal) को रिटेन किया है। टीम ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) को रिलीज कर दिया है।
जिससे यह साफ है कि टीम को नए कप्तान की तलाश जारी रहेगी। ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि फ्रेंचाइजी ने विराट को कप्तानी का ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इस ठुकरा दिया हालांकि फ्रेंचाइजी के कोच एंडी फ्लावर ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे यह साफ हो गया है कि विराट आरसीबी की कमान एक बार फिर संभाल सकते हैं।
आरसीबी ने जारी की रिटेंशन लिस्ट
बता दें कि सभी टीमों ने गुरुवार यानि 31 अक्टूबर की शाम अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उन खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिसे टीम अपने साथ आगले सीजन में जोड़े रखना चाहती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम पहले नंबर पर है दूसरे नंबर पर फ्रेंचाइजी ने बल्लेबाज रजत पाटीदार को रखा है उसके बाद टीम का अगला नाम गेंदबाज यश दयाल का है।
एक बार फिर विराट होंगे आरसीबी के कप्तान ?
आरसीबी की जारी रिटेंशन लिस्ट में फ्रेंचाइजी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का नाम शामिल नहीं है, जिसके बाद आरसीबी ने नए कप्तान का सीधा संदेश दिया है। फाफ के रिलीज होने के बाद से विराट का आरसीबी का कप्तान बनने की खबर तेज हो गई है। रिपोर्ट्स आ रही थी कि फ्रेंचाइजी ने विराट के सामने कप्तान बनने का ऑफर रखा था लेकिन किंग ने उस ऑफर को मना कर दिया था।
लेकिन रिटेंश के बाद आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि, “विराट एक रोल मॉडल हैं बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। वह एक ऐसे लीडर हैं जिन्होंने पिछले आईपीएल सीजन 2024 टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। हमें आगामी आईपीएल सीजन यानी IPL 2025 में उनके नेतृत्व की जरूरत रहेगी।”
यह भी पढ़ें: रोहित-सूर्या-हार्दिक तीनों में से चुन लिया गया कप्तान, कोच जयवर्धने और आकाश अंबानी की इस दिग्गज पर बनी सहमति