Head coach Gautam Gambhir has become a headache for BCCI, leaving promising players aside, he is selecting these 2 favorites everywhere

Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त होने के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था और उन्होंने कोच पद छोड़ दिया था। इसके बाद बोर्ड ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन जब से वह हेड कोच बने हैं टीम इंडिया में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हर दूसरी सीरीज में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का मौका दे रहे हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम दो ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गंभीर हर दूसरी सीरीज में शामिल कर रहे हैं।

इन दो खिलाड़ियों के पीछे पड़े हैं Gautam Gambhir

gautam gambhir

दरअसल, हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा राउंडर्स में से एक वाशिंगटन सुंदर और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं। मालूम हो कि दोनों को बीते कुछ सीरीज से लगातार मौका मिल रहा है और इसके पीछे का कारण गौतम गंभीर ही बताएं जा रहे हैं। उन दोनों को लगातार मौका देने की वजह से कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा रहा है।

ये खिलाड़ी हुए बाहर

बता दें कि युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका देने की वजह से आर अश्विन को संन्यास का ऐलान करना पड़ा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर ने अश्विन से पहले सुन्दर को खिलाया था इसके चलते अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया। यही नहीं बल्कि हर्षित राणा को इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में मौका देने के चलते मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर कर दिया गया है। यही वजह है कि कई क्रिकेट फैंस को गंभीर बिल्कुल भी रास नहीं आ रहे हैं।

कुछ ऐसा है सुंदर और हर्षित का क्रिकेट करियर

बताते चलें कि 25 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अब तक भारत के लिए कुल 84 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 86 पारियों में 96 बल्लेबाजों का विकेट चटकाए है। वहीं 51 पारियों में उन्होंने 6 अर्धशतक के साथ 970 रन बनाए हैं। इसके अलावा 23 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं और इन दो टेस्ट में उन्होंने चार बल्लेबाजों का शिकार किया है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में 2 तो टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव, राजकोट टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने