Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच का पोस्ट छोड़ दिया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोच नियुक्त किया था। गंभीर को 9 जुलाई 2024 को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और तब से अब तक उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को भारत के क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है और इन्हीं सब चीजों के बीच इंडियन टीम के दो खिलाड़ियों के बीच विवाद शुरू हो गया है। इस विवाद का कारण गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही हैं। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर किन दो खिलाड़ियों के बीच विवाद शुरू हुआ है।
इन दो खिलाड़ियों के बीच शुरू हुआ विवाद
दरअसल, जिन दो खिलाड़ियों के बीच विवाद की खबरें आ रही है वह कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। खबरों की मानें तो दोनों खिलाड़ियों के बीच कप्तानी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। मालूम हो कि इस समय सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं, जबकि हार्दिक पांड्या हर फॉर्मट की कप्तानी व उपकप्तानी से हटा दिए गए हैं।
कप्तानी को लेकर हो रहा है विवाद
बता दें कि सूर्यकुमार यादव के भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनने से पहले इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने से साथ ही उनसे कप्तानी छीन ली गई और सूर्या परमानेंट कप्तान बन गए। इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगीं और इन्हीं सब चीजों के बीच अब मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर हार्दिक पांड्या को कप्तान घोषित कर दिया है, जिस वजह से यह लड़ाई फिर शुरू हो गई है।
मुंबई इंडियंस ने फिर बनाया हार्दिक को कप्तान
मालूम हो कि आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और अब वह भारतीय टी20 टीम के भी कप्तान नहीं हैं, जिस वजह से खबरें आ रही थीं कि सूर्या कप्तान बन सकते हैं। लेकिन मुंबई ने एक बार फिर टीम की जिम्मेदारी हार्दिक को सौंप दी है। इससे दोनों में खटपट शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इसको सार्वजनिक नहीं किया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।
यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही इस खिलाड़ी का करियर खत्म करने में तुले गौतम गंभीर, नहीं चाहते अब बने टीम का हिस्सा