सीएसके (CSK): आईपीएल (IPL) को शुरू होने में अभी कुछ समय है लेकिन अभी से ही सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की चोट ने दुविधा में डाल दिया है। इसी क्रम में अब आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को भी अब चोट ने परेशान करना शुरू कर दिया है।
क्रिकेट में हमने कई बार ऐसे हादसे देखें है जिसमें खिलाड़ियों को ज्यादा गंभीर चोट लगती है, ठीक ऐसा ही हुआ है चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी के साथ भी उनका भी बीच मैदान में चोट लग गई थी जिसके बाद खून निकलने लगा था और उसकी वजह से उन्हें बीच में ही खेल छोड़कर जाना पड़ा था।
पाकिस्तान में ट्राई सीरीज के दौरान चोटिल हुए रचिन रविन्द्र
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आपस में पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेल रही है, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी की जा सकें। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था, जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स के शतक और डेरिल मिचेल और केन विलियमसन के अर्धशतकों की बदौलत उन्होंने बोर्ड में 330 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया था।
फील्डिंग के दौरान रचित रविन्द्र को लगी गंभीर चोट
हालांकि दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचित रविन्द्र डीप स्क्वायर लेग में फील्डिंग कर रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया। हालांकि वो गेंद को जमीन में नहीं रख सकें और गेंद सीधे डीप स्क्वायर में खड़े रचित रविन्द्र तक कैरी कर गई थी लेकिन वो किसी कारणवश गेंद को सही से जज नहीं कर सकें और गेंद उनके मुंह में जा लगी जिसके बाद उनके खून निकलने लगा।
उसके बाद रचित रविन्द्र को फील्ड के बाहर के जाया गया है। हालांकि अब उनकी चोट कैसी है उसके बारे में अभी की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसी चोटें खिलाड़ियों के कैरियर भी खत्म कर सकती है। न्यूजीलैंड ने आसानी से ये मैच जीतकर इस ट्राई सीरीज में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।
Also Read: युवराज सिंह ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ Playing 11, धोनी-सहवाग-बुमराह को नहीं दी जगह