Head-to-head discussion for England T20 series, place of these 12 players confirmed, discussion on 7 players for 3 names

India vs England T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। मौजूदा जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का लगभग चयन कर लिया है।

खबरों के अनुसार बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम के 12 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। लेकिन बाकि के 3 नामों को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। इस समय 3 जगह के लिए 7 खिलाड़ी रेस में शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को लेकर अभी भी चर्चा चल रही है।

इन खिलाड़ियों को लेकर चल रही है चर्चा

Team India

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समय एक विकेटकीपर, एक तेज गेंदबाज और एक ही ओपनर को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 12 खिलाड़ियों का नाम फिक्स कर लिया गया है। मगर अभी 3 खिलाड़ियों की जगह खाली है। जानकारी के अनुसार इस समय जिन 7 खिलाड़ियों के नाम को लेकर चर्चा चल रही है उनमें ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद सिराज और मयंक यादव का नाम शामिल है।

इन 3 को मिल सकता है मौक़ा

रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा में से किसी एक को ही बतौर ओपनर टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं विकेटकीपर के तौर जितेश शर्मा और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुना जा सकता है। यही नहीं बल्कि खबरों के अनुसार मोहम्मद सिराज और मयंक यादव में से किसे मौका दिया जाए इसको लेकर भी सवाल बना हुआ है।

ऐसे में अब जब तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी नहीं कहा जा सकता। मगर हमारे अनुसार बीसीसीआई बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल, बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा और तेज गेंदबाज के रूप में मयंक यादव का चयन कर सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अवेश खान और यश दयाल।

नोट: अभी तक बीसीसीआई ने टीम को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। यह सारी जानकारी रिपोर्ट्स के अनुसार है, जैसे ही बीसीसीआई ऑफिसियल टीम का ऐलान कर देगी हम आपको उसकी जानकारी दे देंगे। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए लॉर्ड्स जाएंगे ये 18 भारतीय खिलाड़ी! रोहित फिर कप्तान, बुमराह उपकप्तान