Heinrich Klaasen

Heinrich Klaasen: साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) की गिनती इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर है. हेनरिच क्लासेन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया के खिताब जीतने के सपने को तहस- नहस ही कर दिया था लेकिन टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गेंदबाजों की मदद से भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम करके 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.

हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है लेकिन उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में एक ऐसी पारी खेली है जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए 39 चौके और 9 छक्के की मदद से 240 गेंदों का सामना करते हुए तबाही मचाई.

हेनरिच क्लासेन ने 240 गेंदों पर खेली 292 रनों की पारी

Heinrch Klaasen

हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) क्रिकेटिंग सीजन 2022-23 के दौरान अफ्रीका में हुए 4 डे फ्रेंचाइजी सीरीज में टाइटंस की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. हेनरिच क्लासेन ने टाइटंस के लिए खेलते 292 रनों की पारी खेली थी. हेनरिच क्लासेन ने इस पारी के दौरान विरोधी टीम नाइट्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली थी.

हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) की इसी पारी के बदौलत टाइटंस की टीम ने 292 रनों का स्कोर बनाया था. टाइटंस के खेलते हुए इस मुकाबले में हेनरिच क्लासेन ने 121.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

Heinrich Klaasen

टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं है हेनरिच क्लासेन के आंकड़े

हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने इंटरनेशनल लेवल पर साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट मैच खेले है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 4 टेस्ट मैचों में हेनरिच क्लासेन ने 13.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए है. हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के शुरुआत भारत के खिलाफ साल 2019 में की थी.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है हेनरिच क्लासेन के आंकड़े

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने अपने करियर की शुरुआत साल साल 2012 में की थी. साल 2012 से लेकर साल 2023 तक हेनरिच क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है.

हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 85 फर्स्ट क्लास मुकाबलो में 46.09 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5347 रन बनाए है. इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हेनरिच क्लासेन ने 12 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: बुमराह-कोहली को आराम, ईशान-शमी की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित