Heinrich Klaasen: साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) विश्व के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी पारी खेली हैं जिन्हें भूला पाना फैंस के लिए मुमकिन नहीं है। क्लासेन ने पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में एक यादगार पारी खेली थी जिस भुला पाना फैंस के लिए मुमकीन नही है।
उस मैच में उन्होंने 192.59 की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा था, उनके बल्ले से लगातार छक्के चौके की बरसात हो रही थी। आज क्लासेन की ऐसी ही एक पारी के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की खूब खबर ली थी। इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में ही 210 रन जड़ डाले थे। तो आइए जानते हैं उनकी इस पारी के बारे में-
48 गेंदों में Heinrich Klaasen ने जड़े 210 रन
यहां पर हम साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की जिस पारी की बात कर रहे हैं वह 4-दिवसीय फ्रैंचाइज़ी सीरीज़ 2022-23 में खेला गया था। जिसमें क्लासेन ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया था। उन्होंने टाइटंस की ओर से खेलते हुए नाइट्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। मैच में क्लासेन के बल्ले से चौके और छक्के ही आ रहे थे।
उन्होंने इस मैच में 240 गेंदों का सामना करते हुए 292 रन बनाए थे। क्लासेन ने महज 48 गेंदो में ही 210 रन जड़ डाले थे। दरअसल, उन्होंने मैच में कुल 48 बाउंड्री ( 39 चौके- 156 + 9 छक्के- 54= 210) जड़े थे। इन बाउंड्री से ही उन्होंने 210 रन बनाए थे।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
बता दें 4-दिवसीय फ्रैंचाइज़ी सीरीज़ 2022-23 मैच में टाइट्ंस और नाईट्स के बीच असीमित ओवर का मैच खेला गया है। जिसमें नाइट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइट्ंस ने पहली ही पारी में अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 648 बनाए। इसके जवाब में उतरी नाईट्स 66 ओवर में महज 243 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। नाईट्स ने पारी को फॉलो ऑन किया और दूसरी पारी में भी केवल 263 रन बनाने में ही सफल हो पाई। अंत में हेनरिक की टाइट्ंस ने मुकाबले को 142 रनों से अपने कब्जे में कर लिया।
यह भी पढ़ें: Asia Cup के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे Team India की कमान
जून में किया संन्यास का ऐलान
साउथ अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने इस साल के मध्य में अपने इटरनेशनल करियर पर विराम लगा दिया। उन्होंने 2 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। क्लासेन ने अपने संन्यास का कारण भावनात्मक थकान और पारिवारिक प्राथमिकता को बताया। अब वह अपने परिवार को समय देना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया की आने वाले समय में वह कोचिंंग में कदम रख सकते हैं।
Heinrich Klaasen का क्रिकेट करियर
अगर हेनरिक क्लासेन के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 4 टेस्ट मैच में 104 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होने 60 वनडे मैच में 43.69 की औसत से 2141 रन बनाए। साथ ही टी20 की बात की जाए तो क्लासेन ने 58 मैच में 1000 रन बनाए हैं। क्लासेन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 4 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं।
FAQs
हेनरिक क्लासेन ने किस प्रारूप से संन्यास लिया है?
हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्यू किया था?
यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 रन से शतक पूरा करने से चूका RCB का स्टार खिलाड़ी, टीम को जीत दिलाने के बाद भी टूटा दिल