Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

जब भी क्रिकेट के इतिहास के सबसे विध्वंसक खिलाड़ियों का जिक्र होगा तो उसमें दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का नाम जरूर शामिल होगा। क्लासेन अपनी आक्रमक बल्लेबाजी शैली से किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को महज कुछ ही ओवरों में पूरी तरह से तबाह और बर्बाद कर सकते हैं। हेनरिक क्लासेन के सामने कोई भी गेंदबाज बॉलिंग करना नहीं चाहता है।

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) मैदान में तो कई आक्रमक पारी खेल चुके हैं लेकिन डोमेस्टिक टूर्नामेंट में इन्होंने एक मर्तबा अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से ऐसी तबाही मचाई थी। जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है, इस पारी के दौरान क्लासेन ने सभी विरोधी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी।

Advertisment
Advertisment

Heinrich Klaasen ने डोमेस्टिक में मचाई तबाही

6,6,6,6,6,6,6…. 39 चौके 9 छक्के, हेनरिक क्लासेन ने फिर मचाया कोहराम, 240 बॉल का सामना करते हुए बना डाला सबसे बड़ा स्कोर 1

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) डोमेस्टिक क्रिकेट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और वहाँ पर भी इनके नाम ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं। इन्होंने चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में साल 2022 में टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नाइट्स के खिलाफ 240 गेदों का सामना करते हुए 39 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 292 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 121.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

इस प्रकार रहा था मैच का हाल

अगर बात करें साल 2022-23 में टाइटंस और नाइट्स के दरमियान खेले गए चार दिवसीय टूर्नामेंट के मैच की तो इस मैच मने नाइट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला नाइट्स की टीम के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ और टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128.5 ओवरों में 648 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी नाइट्स की टीम 243 रनों पर सिमट गई और फॉलोऑन खेलने पर दूसरी पारी भी महज 263 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच को टाइटंस की टीम ने पारी और 142 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।

बेहद ही शानदार है क्लासेन का करियर

अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 85 फर्स्ट क्लास मैचों की 135 पारियों में 46.09 की शानदार औसत से 5347 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 शतकीय और 24 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6…. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने जड़ा तूफानी शतक, 14 की उम्र में सीनियर टीम इंडिया में करेगा डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...