Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: इधर Andre Russel का विकेट, उधर कुर्सी से उछल पड़ी Preity Zinta, जीत के बाद Ricky Ponting-Shreyas Iyer-Yuzvendra Chahal को लगाया गले

Preity Zinta
Preity Zinta

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखते ही बनती हैं और जब भी इनकी टीम का मुकाबला होता है तो ये अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए दिखाई देती हैं। प्रीति जिंटा आज यानि कि, 15 अप्रैल के दिन पंजाब के मुल्लनपुर मैदान में खेले गए मुकाबले मे भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए आई थीं।

इस मुकाबले में जैसे ही आखिरी विकेट के रूप में आन्द्रे रसल का विकेट गिरा वैसे ही पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) खुशी से झूम उठीं। इसके बाद ये मैदान में आकर टीम के सभी सदस्यों से मिली और उन्हें गले लगाकर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रीति जिंटा के खुशी से झूमने का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Preity Zinta ने मनाया आन्द्रे रसल के विकेट का जश्न

Here Andre Russel took the wicket, there Preity Zinta jumped from her chair and hugged Ricky Ponting-Shreyas Iyer-Yuzvendra Chahal after the victory
Here Andre Russel took the wicket, there Preity Zinta jumped from her chair and hugged Ricky Ponting-Shreyas Iyer-Yuzvendra Chahal after the victory

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) कोलकाता के खिलाफ अपने घर में खेले गए मुकाबले में भी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में आई थी। इस मुकाबले के दौरान जब पंजाब के गेंदबाजों ने आन्द्रे रसल के रूप में आखिरी विकेट अपने नाम किया तो दर्शक दीर्घा में बैठी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) खुशी से झूम उठी और इस जीत की खुशी इनके चेहरे में साफतौर पर देखी जा रही थी। प्रीति जिंटा के साथ ही दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी लोग खुशी से झूमने लगे और जश्न मानते वक्त का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

कप्तान अय्यर को लगाया Preity Zinta ने गले

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में जब पंजाब किंग्स की टीम को जीत मिली तो सबसे अधिक खुश मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) नजर आईं। मैच के बाद ये मैदान में आईं और इन्होंने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर, कोच रिकी पोंटिंग, मैन ऑफ द मैच युजवेन्द्र चहल को गले लगाया और काफी देर तक इनके साथ बातचीत की। गले लगते और बातचीत करते वक्त का पूरा विडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें – मुल्लांपुर में भिड़ी वीर-ज़ारा की टीम, चहल ने जादुई फिरकी में फंसाकर किया KKR को बेबस, 4 विकेट लेकर 16 रन से दिलाई PBKS को जीत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!