Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इधर धोनी को मेंटोर बनाने की आई खबर, उधर बोर्ड ने अधिकारिक ऐलान कर Coach Gambhir के दोस्त को सौंप दिया कोचिंग पद

Here came the news of making Dhoni a mentor, on the other hand the board made an official announcement and handed over the coaching post to Coach Gambhir's friend.

Coach Gambhir – दरअसल, भारतीय क्रिकेट में जहां महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया (Team India) का मेंटोर बनाए जाने की खबर सुर्खियों में है, वहीं इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने भी बड़ा फैसला करते हुए गंभीर (Coach Gambhir) के दोस्त और पूर्व ब्लैककैप स्टार क्रेग मैकमिलन (Craig McMillan) को महिला क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है।

बता दे यह फैसला 2025 महिला वनडे विश्व (WORLD CUP) कप से ठीक पहले लिया गया है, जो भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से शुरू होगा। तो आइये इस बारे में कुछ और दिलचस्प बात जाने। 

गंभीर के दोस्त क्रेग मैकमिलन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इधर धोनी को मेंटोर बनाने की आई खबर, उधर बोर्ड ने अधिकारिक ऐलान कर Coach Gambhir के दोस्त को सौंप दिया कोचिंग पद 1आपको बता दे क्रेग मैकमिलन और गौतम गंभीर (Coach Gambhir) एक-दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते हैं क्योंकि दोनों ने एक ही एरा में क्रिकेट खेला है और कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं। ऐसे में अब मैकमिलन को व्हाइट फर्न्स (New Zealand Women’s Team) की कमान सौंपी गई है, जिसने हाल ही में UAE में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (World Cup) में ऐतिहासिक खिताब जीता था।

Also Read – न्यूजीलैंड से T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, LSG का खिलाड़ी बना कप्तान, PBKS ऑलराउंडर की धमाकेदार वापसी

याद दिला दे मैकमिलन इससे पहले बतौर पार्ट-टाइम कोच टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन अब न्यूजीलैंड बोर्ड ने उन्हें फुल-टाइम हेड कोच बना दिया है।

सफल खिलाड़ी और अनुभवी कोच

इसके अलावा बता दे गंभीर (Coach Gambhir) के दोस्त क्रेग मैकमिलन ने न्यूजीलैंड के लिए 55 टेस्ट और 197 वनडे मुकाबले खेले। और उनके नाम 7,800 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन दर्ज हैं। साथ ही वह अपने समय के सबसे इनोवेटिव बल्लेबाजों में गिने जाते थे।

लिहाज़ा, खेल से संन्यास के बाद उन्होंने कोचिंग और कमेंट्री में भी सफलता हासिल की, लेकिन अब उन्होंने अपना पूरा ध्यान महिला क्रिकेट टीम पर केंद्रित करने का फैसला किया है। ऐसे में उनके जुड़ने से टीम को काफी फायदा मिला है, खासकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान, जहां व्हाइट फर्न्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर 24 साल बाद कोई बड़ा ICC खिताब जीता।

मैकमिलन का पहला बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा हेड कोच बनाए जाने के बाद गंभीर (Coach Gambhir) के दोस्त मैकमिलन ने कहा –
“मैं इस भूमिका को पाकर बेहद खुश हूं। महिला क्रिकेट लगातार आगे बढ़ रही है और मुझे गर्व है कि मैं इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करूंगा और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करूंगा।”

लिहाज़ा, उनकी यह उत्सुकता साफ दर्शाती है कि वह आने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) में टीम को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सब-कॉन्टिनेंट में तैयारी शुरू

याद दिला दे भारत और श्रीलंका में होने वाले वनडे वर्ल्ड (World Cup) कप को देखते हुए गंभीर (Coach Gambhir) के दोस्त मैकमिलन ने कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर खिलाड़ियों को सब-कॉन्टिनेंट की परिस्थितियों के अनुकूल ढालने की रणनीति बनाई है। वहीं अगस्त में टीम का चेनई सुपर किंग्स अकादमी में दो हफ्ते का ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया, जहां खिलाड़ियों को स्पिन और गर्म मौसम वाली परिस्थितियों का अनुभव कराया गया। बता दे 

इस कैंप में जेस केर, जॉर्जिया प्लिमर और ब्रूक हॉलिडे जैसी प्रमुख खिलाड़ियों के अलावा तीन नई प्रतिभाओं को भी शामिल किया गया, ताकि आने वाले सालों में भारतीय परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली मजबूत टीम तैयार की जा सके।

व्हाइट फर्न्स की वर्ल्ड कप यात्रा 1 अक्टूबर से इंदौर में शुरू 

साथ में बता दे व्हाइट फर्न्स की वर्ल्ड कप यात्रा 1 अक्टूबर से इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगी। तो वहीं टीम का आधिकारिक स्क्वॉड 10 सितंबर को घोषित किया जाएगा और उससे पहले वे बेंगलुरु में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगी।

गंभीर (Coach Gambhir) के दोस्त क्रेग मैकमिलन की कोचिंग और उनकी आक्रामक सोच महिला क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। और शायद यही वजह है कि क्रिकेट जगत उन्हें अब “गंभीर के दोस्त” (Coach Gambhir)और व्हाइट फर्न्स के लिए सबसे बड़े रणनीतिकार के रूप में देख रहा है।

Also Read – Rohit Sharma छोड़ेंगे Mumbai Indians का साथ, इन 4 टीमों से चल रही बातचीत, 90% इस टीम में जाने का बन रहा योग


FAQs

न्यूजीलैंड महिला टीम का नया हेड कोच कौन बना है?
पूर्व ब्लैककैप स्टार और गंभीर के दोस्त क्रेग मैकमिलन को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है।
क्रेग मैकमिलन को कब तक के लिए कोच नियुक्त किया गया है?
उन्हें फुल-टाइम कोचिंग रोल सौंपा गया है और उनका पहला बड़ा टारगेट 2025 महिला वनडे विश्व कप होगा।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!