Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इधर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म, उधर इन 3 खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद, अब शायद ही होगी वापसी

Here England Test series is over, on the other hand Team India's doors are closed for these 3 players, now they will hardly return

Team India – इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर खत्म हो चुकी है। आपको बता दे इस टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने तो अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह और पक्की कर ली, लेकिन कुछ ऐसे चेहरे भी रहे जिनके लिए यह सीरीज अंतिम साबित हो सकती है। दरअसल, 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि अब उनके लिए टीम इंडिया (Team India)  के दरवाजे हमेशा के लिए बंद होते नजर आ रहे हैं। कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते है।

करुण नायर – 8 साल बाद वापसी, लेकिन कोई कमाल नहीं

इधर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म, उधर इन 3 खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद, अब शायद ही होगी वापसी 1आपको याद दिला दे करुण नायर को करीब 8 साल बाद टीम इंडिया (Team India) में टेस्ट टीम में शामिल किया गया। दरअसल, उम्मीद थी कि वह नंबर 3 या 6 पर बल्लेबाजी करते हुए अनुभव के दम पर टीम को मजबूती देंगे। लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो उन्हें 4 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन किसी भी पारी में वह बड़ी पारी नहीं खेल सके।

Also Read – क्या है मोहम्मद सिराज के फिटनेस का राज? भाई ने बताया – ‘जंक फूड और बिरयानी….’

लीड्स टेस्ट की पहली पारी में खाता तक नहीं खोल सके और दूसरी में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे, फिर एजबेस्टन टेस्ट में नंबर 3 पर उतारे गए जहां वह 31 और 26 रन की दो साधारण पारियां खेल सके। असल में पूरे दौरे में उनके बल्ले से कोई ऐसी पारी नहीं निकली जिसने उन्हें टीम में बरकरार रखने लायक साबित किया हो। इस प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स उनके भविष्य को लेकर सख्त रुख अपना सकते हैं।

साई सुदर्शन – मौके मिले लेकिन भरोसा तोड़ दिया

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट कैप पहनने वाले 317वें खिलाड़ी बने साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर कई मौके दिए गए। बता दे लीड्स में डेब्यू करते हुए पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर आउट हो गए। फिर इसके बाद उन्हें बर्मिंघम टेस्ट से बाहर कर दिया गया, लेकिन मैनचेस्टर में करुण नायर की जगह फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। जिसके बाद उन्होंने पहली पारी में 61 रन जरूर बनाए, लेकिन अगली पारी में गोल्डन डक हो गए।

और तो और निर्णायक ओवल टेस्ट में भी उन्हें एक और मौका मिला लेकिन यहां भी 38 और 11 रन की दो औसत पारियां ही खेल सके। मतलब की कुल मिलाकर उन्होंने सीरीज में 3 टेस्ट में 6 पारियों में महज 140 रन बनाए। ऐसे में कोच गंभीर जैसे सख्त मिजाज सोच रखने वाले मेंटर के साथ यह प्रदर्शन उनके करियर के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

नीतीश कुमार रेड्डी – मेलबर्न के बाद निराशाजनक पतन

वहीं ऑस्ट्रेलिया में शानदार टेस्ट डेब्यू कर सुर्खियों में आए बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की इंग्लैंड दौरे पर पूरी तरह पोल खुल गई। दरअसल, बर्मिंघम टेस्ट में क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए और इसके बाद उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा। बता दे मेलबर्न में शतक लगाने के बाद से उन्होंने चार पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 6 रन बनाए हैं।

और तो और दो बार तो 1-1 रन पर आउट हुए और एक बार पहली ही गेंद पर। इस तरह उनका फॉर्म लगातार गिरता रहा। असल में एक टेस्ट ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया (Team India) को जिन जिम्मेदारियों की उम्मीद थी, उसमें नितीश पूरी तरह नाकाम साबित हुए।

लिहाज़ा इन तीनों के लिए टीम इंडिया में दोबारा जगह बना पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड सीरीज के साथ ही इनका टीम इंडिया (Team India) का सफर शायद समाप्त हो चुका है।

Also Read : देश के लिए खेलने समय ये भारतीय खिलाड़ी हमेशा होता चोटिल, लेकिन IPL में लगा देता जान की बाजी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!