India-West Indies Series: दरअसल, क्रिकेट की दुनिया इस वक्त एक साथ कई बड़ी सीरीज की गवाह बन रही है। क्यूँकि, जहां भारत और वेस्टइंडीज (India-West Indies series) के बीच अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।
आपको बता दे उनके स्टार ओपनर और उभरते हुए ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में यह खबर न सिर्फ कीवी फैंस के लिए निराशाजनक है बल्कि पूरी सीरीज की रोमांचकता पर भी असर डाल रही है।
रचिन रविंद्र चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज से बाहर
आपको बता दे भारत और वेस्टइंडीज (India-West Indies series) से पहले माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम की है, जहां पहले T20 से ठीक पहले प्रैक्टिस सेशन चल रहा था। फील्डिंग ड्रिल के दौरान रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) बाउंड्री बोर्ड से बुरी तरह टकरा गए।
Also Read – ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में एंट्री तय, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
दरअसल, इस टक्कर में उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई, जिसमें ऊपरी होंठ और नाक के हिस्से पर गहरी कट लगी। लिहाज़ा उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्पेशलिस्ट की मदद से उनके चेहरे पर कई टांके लगाए।
कंकशन टेस्ट पास लेकिन टांकों ने बिगाड़ी स्थिति
हालांकि शुरुआती कंकशन टेस्ट में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) फिट पाए गए, लेकिन भारत और वेस्टइंडीज (India-West Indies series) से पहले उनकी चेहरे पर लगी गहरी चोट और जटिल टांकों की वजह से उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा। और तो और न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि उनकी रिकवरी में समय लगेगा और इसी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया।
कोच ने दी जानकारी
साथ ही बता दे भारत और वेस्टइंडीज (India-West Indies series) से पहले न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा: “हम सभी रचिन (Rachin Ravindra) के लिए बेहद निराश हैं। उनकी चोट काफी गहरी थी और उसमें स्पेशलिस्ट स्टिचिंग की जरूरत पड़ी। उनकी सेहत हमारे लिए सबसे जरूरी है, इसी कारण हमने उन्हें घर भेजने का फैसला किया है ताकि वे सही समय पर इंग्लैंड सीरीज के लिए फिट होकर लौट सकें।”
जेम्स नीशम को मिला मौका
गौरतलब ये है कि रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की जगह टीम में ऑलराउंडर जेम्स नीशम को शामिल किया गया है। भारत और वेस्टइंडीज (India-West Indies series) से पहले नीशम हाल ही में जिम्बाब्वे ट्राई-सीरीज में खेले थे लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। ऐसे में अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।
न्यूजीलैंड पहले से चोटों से जूझ रहा है
रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की चोट ने कीवी टीम की परेशानी और बढ़ा दी है। क्यूंकि इस समय न्यूजीलैंड के कई अहम खिलाड़ी पहले से ही चोटिल हैं – मिचेल सैंटनर (पेट की चोट), विल ओ’रूर्क (पीठ), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन), फिन एलेन (पैर), एडम मिल्ने (टखना), लॉकी फर्ग्युसन (हैमस्ट्रिंग) और कप्तान केन विलियमसन तक उपलब्ध नहीं हैं। लिहाज़ा भारत और वेस्टइंडीज (India-West Indies series) के बिच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज कीवी टीम के लिए और भी कठिन साबित हो सकती है।
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के बीच बढ़ी चिंता
जहां भारत-वेस्टइंडीज सीरीज (India-West Indies series) क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह का विषय बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड जैसी टीम के लिए चोटों की यह लंबी सूची चिंता का विषय है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार व्यस्त शेड्यूल और खिलाड़ियों की फिटनेस पर बढ़ता दबाव अब एक बड़ा मुद्दा बन चुका है।
FAQs
रचिन रविंद्र किस वजह से सीरीज से बाहर हुए?
रचिन रविंद्र की जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया गया है?