Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इधर जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के मैच से हुए बाहर, उधर मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

Here Jasprit Bumrah is out of IPL 2025 match, on the other hand Mumbai Indians announced replacement

Mumbai Indians: मॉर्डन डे क्रिकेट के सबसे महानतम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते बीते कुछ समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और अब वह आईपीएल 2025 भी मिस करने वाले हैं। बैक इंजरी के चलते उनका आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल हो गया है।

हालांकि अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उनके बाहर होने की खबर सुनने के साथ ही एक रिप्लेसमेन्ट का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो आईपीएल 2025 से पहले एमआई के खेमें में जुड़ गया है।

Mumbai Indians के खेमें से जुड़ा ये खिलाड़ी

बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले जो खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्क्वॉड का हिस्सा बना है वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch) हैं। हालांकि वह जसप्रीत बुमराह के जगह नहीं बल्कि लिज़ाद विलियम्स के जगह स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं। चूंकि लिज़ाद विलियम्स इंजरी के चलते टूर्नामेंट से रुल्ड आउट हो गए हैं।

टूर्नामेंट से रुल्ड आउट हुए लिज़ाद विलियम्स

lizaad williams

दरअसल, लिज़ाद विलियम्स को नी इंजरी हुई है और इस इंजरी के चलते वह कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इस वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर 30 वर्षीय कोर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया है।

कुछ ऐसा है कोर्बिन बॉश का क्रिकेट करियर

30 वर्षीय कोर्बिन बॉश के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 1 टेस्ट में 81 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट लिया है। वहीं 2 वनडे मैचों में उन्होंने 55 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट लिए हैं। उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। मगर टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। कोर्बिन बॉश ने अब तक 86 टी20 मैचों में 663 रन बनाने एक साथ ही 59 विकेट ले रखे हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस आईपीएल सीजन वह एमआई के लिए कैसा खेलेंगे।

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, विल जैक, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, कोर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, मिशेल सेंटनर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और कर्ण शर्मा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल के बाद रोहित-कोहली का डिमोशन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से BCCI काटने जा रही सैलरी, अब मिलेंगे सिर्फ इतने रूपये

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!