आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 को लेकर फ्रैंचाइज़ी जोर शोर से तैयारी में लगी हुई है. अभी आईपीएल की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन फ्रैंचाइज़ी ने कमर बाँध ली है और इस सीजन कई रिकार्ड्स ध्वस्त होते हुए दिख सकते है. एक तरफ जहाँ कुछ फ्रैंचाइज़ी अपने कप्तानों का ऐलान कर रही है तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ फ्रैंचाइज़ी के लिए काफी बुरा समय चल रहा है.
इधर आरसीबी ने फिर से अपना कप्तान बदल दिया है. उन्होंने इस बार रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. वहीँ दूसरी तरफ कुछ फ्रैंचाइज़ी के कप्तान आईपीएल में हिस्सा लेते हुए मुश्किल ही दिख सकते है जो उनके लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है. उनका कारवां शुरू होने से पहले ही समाप्त हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो 3 आईपीएल कप्तान जो इस बार बाहर हो सकते है.
IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं ये कप्तान
पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले कप्तान और पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत बदलने वाले उनके कप्तान पैट कमिंस इस सीजन में शुरुआत में खेलते हुए नहीं दिख सकते है. आपको बता दें, कि पैट कमिंस इस समय चोटिल चल रहे है जिसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले रहे है. पैट कमिंस एंकल इंजरी से जूझ रहे है वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही चोटिल चल रहे है जिसके कारण वो श्रीलंका भी नहीं गए थे और अब वो आईपीएल में भी कुछ मैचों में खेलते हुए नहीं दिख सकते है.
हार्दिक पांड्या- मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस सीजन शुरुआती मैच में खेलते हुए नहीं दिख सकते है. दरअसल हार्दिक पांड्या के ऊपर स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा था. मुंबई इंडियंस पिछले सीजन स्लो ओवर रेट मेन्टेन करने में सफल नहीं हुई थी जिसकी वजह से हार्दिक के ऊपर एक मैच का बैन लगा हुआ है और वो मुंबई के पहले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.
संजू सैमसन- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी आईपीएल में कुछ मैच मिस कर सकते है, वो कितने मैच मिस कर सकते है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. संजू इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. संजू की अंगुली में बॉल लग गयी थी जिसके बाद वो कीपिंग करने के लिए भी नहीं आ पाए थे. मीडिया ख़बरों की मानें, तो वो करीबन 6-8 हप्ते के लिए बाहर हो सकते है.
Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…… 467 रन की खतरनाक साझेदारी, न्यूजीलैंड के इन 2 बल्लेबाजों ने हिलाई पूरी दुनिया