Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का पहला दिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच का मुकाबला काफी शानदार रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुउ 320 रनों की पारी खेली। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेलना है। लेकिन उससे पहले भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही चोटिल हो गए थे। पंत के चोटिल होने के साथ ही दिनेश कार्तिक की चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री हो गई है।
Champions Trophy पंत हुए चोटिल
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का शंखनाद हो चुका है लेकिन उससे पहले ही भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए हैं। बता दें प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या की गेंद पंत के घुटने पर जा लगी जिसके बाद वह थोड़ी तकलीफ में नजर आए थे। इस घटना के बाद से खबर आने लगी कि ऋषभ पंत शायद ही चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों।
Champions Trophy में हुई दिनेश कार्तिक की एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के शुरु होते ही भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की टूर्नामेंट में एंट्री हो गई है। क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से धामल मचाने वाले दिनेश कार्तिक अब चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री बॉक्स में धमाल मचाएंगे। बता दें आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कमेंटेटर की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें दिनेश कार्तिक भी नजर आ रहे हैं। दिनेश कार्तिका नाम इंग्लिश कमेंटेटर की लिस्ट में है।
क्या रहा PAK vs NZ का हाल?
बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से हो चुकी है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी की टीम ने सीमित ओवर में 320 रन बनाए। 321 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम लेख लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 89 के स्कोर पर है। यहां पाकिस्तान को जीत के लिए 232 रनों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: अगर ये खिलाड़ी जाता चैंपियंस ट्रॉफी, तो भारत को बना देता चैंपियन, अब खलने वाली है बहुत कमी