Rohit Sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2024-25 का क्रिकेटिंग सीजन अब तक बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं रहा है. रोहित शर्मा ने साल 2024-25 के क्रिकेटिंग सीजन में महज 1 अर्धशतकीय पारी खेली है. वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक समय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले उनके साथी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक लगाए जा रहे है.

जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि उस भारतीय खिलाड़ी को WTC FINAL 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस करने का मौका मिल सकता है.

विजय हजारे में मयंक अग्रवाल ने लगातार जड़े दो शतक

Rohit Sharma

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25)के संस्करण में मयंक अग्रवाल ने पिछले दो मुकाबले में 2 शतकीय पारी खेली है. मयंक अग्रवाल ने 26 दिसंबर को पंजाब के खिलाफ पहले 139 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं उसके बाद अग्रवाल ने 28 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 100 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में 11वें नंबर के बल्लेबाज के साथ मिलकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल कर चूके है ओपनिंग

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में 21 मुकाबले खेल चूके मयंक अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017-18 में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से की थी. उसके बाद साल 2019 से लेकर साल 2021 के दौरान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने आपस में कई शतकीय साझेदारी की लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि मयंक अग्रवाल ही रोहित शर्मा को बतौर ओपनर रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते है.

इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता है कमबैक का मौका!

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) अगर घरेलू क्रिकेट में होने वाले आगामी मुकाबले में भी इसी तरह का प्रदर्शन करना कायम रखते है तो सेलेक्शन कमेटी उन्हें इंग्लैंड दौरे पर होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.

यह भी पढ़े: CSK के इस युवा खिलाड़ी से खुन्नस खाए बैठे हैं कोच गंभीर, विजय हज़ारे में बनाया 100, फिर भी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका