Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इधर घरेलू हिंसा के मामले में फंसे है शमी-अमित मिश्रा, उधर कोर्ट ने सुनाया फैसला, दिग्गज क्रिकेटर को 4 साल की सज़ा

Here Shami and Amit Mishra are trapped in a domestic violence case, on the other hand the court has given its verdict, the legendary cricketer has been sentenced to 4 years of imprisonment

अब तक केवल आम लोगों के बीच घरेलू हिंसा की खबरें सामने आई थी। लेकिन बीते कुछ समय से कई बड़े सेलिब्रिटी और क्रिकेटर्स के घर से भी ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद की ख़बरें आई थी और अब कुछ ही हफ्ते पहले अमित मिश्रा और उनकी वाइफ के बीच अनबन की बात सामने आई है।

इस तरह की खबरों को सुन फैंस थोड़े हैरान हैं। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच कोर्ट ने दिग्गज क्रिकेटर को घरेलू हिंसा का दोषी पाया गया है और उसे 4 साल की सजा सुना दी है। तो आइए उस क्रिकेटर के बारे में जानते हैं।

इस क्रिकेटर पर लगा है घरेलू हिंसा का आरोप

Michael Slater

दरअसल, जिस क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल स्लेटर हैं। मालूम हो कि माइकल स्लेटर पर दर्जन से ज्यादा अपराधों के आरोप लगाए गए हैं और इसके लिए कोर्ट ने उन्हें 4 साल की सजा सुनाई है।

हालांकि 1 साल से अधिक की सजा भुगत चुके होने के कारण अब उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा। एबीसी की एक रिपोर्ट की मानें तो जेल में रहने के कारण उनकी सजा आंशिक रूप से निलंबित कर दी गई है।

कोर्ट ने सुनाई है 4 साल की सजा

बता दें कि माइकल स्लेटर पर अवैध रूप से पीछा करने, धमकाने, रात में घर में घुसने, सामान्य हमला, शारीरिक क्षति पहुंचाने के लिए हमला और गले घोटना या दम घोटने सहित एक दर्जन से अधिक अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया है कि शराब के नशे में माइकल बार-बार अपराध दोहरा रहे थे।

कोर्ट में खुलासा किया गया है कि स्लेटर ने पीड़िता से रिपोर्ट न लिखवाने की धमकी दी थी। स्लेटर ने कहा था कि अगर तुमने रिपोर्ट लिखवाई तो मैं खुद को नुकसान पहुंच लूंगा। बताते चलें कि पीड़िता की पहचान नहीं बताई गई है। लेकिन कहा जा रहा है वह क्वींसलैंड के नूसा इलाके की थी और वह 2023 से यह सब सहन कर रही थी।

कुछ ऐसा है माइकल स्लेटर का क्रिकेट करियर

बता दें कि 35 साल के माइकल स्लेटर एक बल्लेबाज थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट की 131 पारियों में 14 शतक और 21 अर्धशतक के साथ 5312 रन बना रखे हैं। इसके अलावा उन्होंने 42 वनडे मैचों में 9 अर्धशतकों के साथ 987 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: SRH vs MI MATCH PREVIEW: जीत का चौका लगाने को Mumbai Indians तैयार, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेइंग इलेवन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!