Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इधर जहीर खान ने टीम इंडिया के कोच पद का ठोका दावा, उधर तुरंत हेड COACH ने दे दिया इस्तीफा

Zaheer Khan
Zaheer Khan

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की फ्रेंचाइजी के साथ बतौर मेंटर जुड़े हैं और इनकी निगरानी में टीम का प्रदर्शन भी बेहतर हो रहा है। लखनऊ की टीम के साथ जुड़ने के पहले ये मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी में मैनेजमेंट का हिस्सा थे और टीम की सफलता का श्रेय इन्हीं को दिया जाता था।

अब खबरें आई हैं कि, जहीर खान (Zaheer Khan) भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने जा रहे हैं और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, जहीर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कोच साबित हो सकते हैं।

Zaheer Khan बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच!

इधर जहीर खान ने टीम इंडिया के कोच पद का ठोका दावा, उधर तुरंत हेड COACH ने दे दिया इस्तीफा 1

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) के बारे में यह खबर आई है कि, ये भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं और इन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है। जहीर हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम का हिस्सा बने थे और इस दौरान जब इनसे पूछा गया कि, क्या ये भारतीय टीम की कोचिंग करेंगे? इसके जवाब में इन्होंने कहा कि, “भारतीय टीम की कोचिंग करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी और अगर मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी तो मैं इस पद को बड़ी ही श्रद्धा से स्वीकार करूंगा।”

हेड कोच ने दिया इस्तीफा

जब ये खबर आई कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) भारतीय टीम की कोचिंग करने को लेकर इच्छुक हैं तो इस दौरान यह भी खबर आई कि, हेड कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल बात यह है कि, इस्तीफा देने वाला कोच भारतीय टीम का नहीं बल्कि न्यूजीलैंड का है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने लिमिटेड ओवर की क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है। हालांकि अभी तक इन्होंने यह नहीं बताया है कि, टेस्ट क्रिकेट में ये कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे या नहीं।

बेहद ही शानदार रहा कार्यकाल

न्यूजीलैंड के कोच रहे गैरी स्टीड का कार्यकाल साल 2018 में शुरू हुआ था और इनका कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा था। इनकी कोचिंग में टीम ने ओडीआई वर्ल्डकप 2019 और 2023 में बेहतरीन खेल दिखाया और इसके साथ ही टी20 वर्ल्डकप 2021 में भी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। वहीं इनकी कोचिंग में ही टीम ने वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप 2021 के खिताब को अपने नाम किया था।

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 में भयंकर तरीके से इंजर्ड हुआ 28 वर्षीय खतरनाक ऑलराउंडर, दो कंधों पर ले जाया गया मैदान से बाहर, देखें वीडियो

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!