Team India Playing 11 for 4th T20I: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के शुरुआती तीन टी20 मैचों को जीत इंडियन टीम ने सीरीज अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज का चौथा टी20 मैच 28 तारीख को डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाना है। तो आइए इस चौथे मुकाबले के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन के बारे में जान लेते हैं।
28 तारीख को होगा चौथा टी20 मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 तारीख को विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भी शुरुआती तीनों मैचों की तरह शाम 7:00 से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) तीसरे टी20 मैच के मुकाबले बिल्कुल ही अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है Team India
दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में टीम इंडिया (Team India) ने अलग-अलग प्लेइंग 11 खिलाई। इस दौरान इंडिया ने लगभग सभी खिलाड़ियों को ट्राई कर लिया, जो कि स्क्वाड में शामिल हैं। ऐसे में अंतिम दो मैचों में टीम इंडिया बिल्कुल उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलना चाहेगी, जिससे वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते दिखाई देगी।
Team India be like: “Yeh toh sirf trailer tha, asli picture abhi baaki hai!” 🎬🍿
With this dominance, will India repeat history at the ICC Men’s T20 World Cup 2026?😍#INDvNZ | 4thT20I 👉 WED, 28th JAN, 6 PM pic.twitter.com/Qz3DAqPg0E
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 25, 2026
यह भी पढ़ें: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए BCCI ने बनाए नए नियम, अब सिर्फ इस एक खिलाड़ी को मिलेंगे सालाना 7 करोड़ रूपये
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
चौथे टी20 मैच में भारत (Team India) की प्लेइंग 11 में एक बार फिर हमें अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती खेलते दिखाई दे सकते हैं। इन दोनों की एंट्री की वजह से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा एक बार फिर ओपन करते दिखाई दे सकते हैं।
नंबर तीन पर ईशान किशन, 4 पर सूर्यकुमार यादव, पांच पर शिवम दुबे, छह पर हार्दिक पांड्या, सात पर रिंकू सिंह दिखाई दे सकते हैं। इस 11 में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती के अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
कुछ ऐसे हैं एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 12 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने महज 3 मैच जीते हैं। वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए टीम ने 9 मैच में बाजी मारी है। इस दौरान सबसे बड़ा स्कोर IND बनाम AUS मैच (209/8 (19.5 ओवर) में बना था। मालूम हो कि इस मैदान का पहली पारी का औसत स्कोर 127 वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 117 है। ऐसे में देखना होगा कि चौथे टी20 मैच में कितने रन बनेंगे।