पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ अफ्रीकी खिलाड़ी ज्यादा खेलना पसंद करते हैं।
एक मर्तबा तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था और इस दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई भी की थी। इस बल्लेबाज को इसके शराब के नशे की वजह से पहचाना जाता है।
Pakistan Cricket Team के खिलाफ खेली गई थी शानदार पारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ कई खिलाड़ियों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हर्शल गिब्स भी इस सूची में अछूते नहीं हैं और इन्होंने साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ केप टाउन के मैदान में खेलते हुए 240 गेदों का सामना करते हुए 29 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 228 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने ग्रीम स्मिथ के साथ पहले विकेट के लिए 368 रनों की साझेदारी की थी।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2003 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के दरमियान खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की तो इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 620 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 252 रनों पर सिमट गई और दूसरी पारी में पाकिस्तान 226 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस महत्वपूर्ण मैच को पारी और 142 रनों से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार है क्रिकेट करियर
अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हर्शल गिब्स के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 90 टेस्ट मैचों की 154 पारियों में 41.95 की बेहतरीन औसत से 6167 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 मर्तबा शतकीय और 26 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – 4,4,4,4,4,4,4..’, रणजी के इतिहास में कोहली का स्वर्णिम अध्याय, गेंदबाजों पर किया जोरदार प्रहार, तिहरे शतक से बनाया कीर्तिमान