Jasprit Bumrah on Temba Bavuma: साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) को अक्सर छोटी हाइट की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अब तक तो सिर्फ और सिर्फ फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे थे। लेकिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी उन्हें बौना बोलते नजर आए।
Jasprit Bumrah ने बोला तेम्बा बवुमा को बौना

दरअसल, ईडन गार्डन, कोलकाता में हो रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद तेम्बा बवुमा के पैड्स पर जाकर लगी तो उन्होंने जोर से अपील की। मगर अंपायर ने नॉट आउट दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह अन्य खिलाड़ियों से बात करते नजर आए कि रिव्यू लिया जाए या नहीं और इसी दौरान उन्होंने कहा कि ये बौना है। इसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने कहा बौना है तो क्या हुआ बॉल लगी हो सकती है।
Indian team discussing how much Bauna Temba Bavuma is😭😂pic.twitter.com/LfTcX8Gx8F
— कट्टर INDIA समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) November 14, 2025
3 रन बनाकर हुए आउट
उस दौरान तो तेम्बा बवुमा नॉट आउट रहे। लेकिन उन्हें थोड़ी देर बाद ही पवेलियन लौटना पड़ा। भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने उन्हें अपने स्पिन के जाल में फंसाया और वह 11 गेंद में 3 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। तेम्बा बवुमा का विकेट 71 के स्कोर पर गिरा और अब तक यह टीम पांच विकेट गंवा चुकी है। महज 120 के स्कोर पर इस टीम ने अपना पांचवा विकेट गंवा दिया है। अब देखना होगा कि यह टीम आगे कितने रन तक पहुंचेगी और भारतीय टीम को एक टफ फाइट मिलेगी या नहीं।
यह भी पढ़ें: Kolkata Test के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, भारत का चहेता दिग्गज तेज गेंदबाज पसली की चोट के चलते हुआ बाहर
फैंस कर रहे हैं बुमराह-पंत की आलोचना
जसप्रीत बुमराह के तेम्बा बवुमा को लेकर ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस दो ग्रुपों में बट गए हैं। कुछ फैंस इसे नॉर्मली हल्के में ले रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी और कुछ फैंस इसे काफी गलत तरीके से ले रहे हैं और उन्हीं में से कुछ नहीं बुमराह व पंत के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। हालांकि ऐसा कुछ होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
Most Shameful and Unlikeable Team of Cricket-India. Jasprit Bumrah and Rishabh Pant should be immediately banned and India should apologise to Temba Bavuma. Shame on Commentators as well for not pointing it outpic.twitter.com/XYPSUOd8Ks
— Aryan Goel (@Aryan42832Goel) November 14, 2025
This kind of behaviour and that too against THE TEMBA BAVUMA?
What kind of shameless you guys are PCT?
pic.twitter.com/7RvsBRobCQ— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) February 12, 2025