Suryakumar Yadav: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की समाप्ति हो गई है और इस टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम कर लिया। इस पूरे सीरीज में सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने अपने फ्लॉप शो के बारे में बात की। साथ ही साथ उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला।
Suryakumar Yadav ने कही यह बात

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सबसे पहले सीरीज और ब्रांड ऑफ़ क्रिकेट को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि टीम सीरीज की शुरुआत से ही खास तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे और उन्होंने ठीक वैसा ही किया। सूर्या ने बताया कि टीम हर विभाग में अपना दमखम दिखाना चाहती थी और नतीजे सबके सामने हैं।
उन्होंने सभी बल्लेबाजों के फियरलेस अंदाज से बैटिंग की तारीफ़ की। साथ ही साथ गेंदबाजों को भी जीत का श्रेय दिया। उन्होंने वरुण, बुमराह, अर्शदीप और सुन्दर की गेंदबाजी की तारीफ़ की। सूर्या (Suryakumar Yadav) ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण चीजें थी लेकिन बहुत अच्छी सीरीज रही। हमने लगभग वो सब कुछ हासिल किया जो हम चाहते थे। मगर शायद एकमात्र चीज जो हम पूरी तरह से नहीं कर पाए, वो थी “सूर्यकुमार को बल्लेबाज के रूप में” ढूंढना।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, “लगता है कि वो कहीं खो गए थे! लेकिन वो और भी मजबूत होकर लौटेंगे। एक टीम के तौर पर, मैं बहुत खुश हूं। जब भी हम मुश्किल में थे, किसी न किसी ने हमेशा आगे बढ़कर हमें उस मुश्किल से बाहर निकाला। कप्तान के तौर पर, यह बहुत संतोषजनक है।
यह भी पढ़ें: Video: संजू ने मारी अंपायर के घुटने पर बॉल, फैंस ने कहा…गंभीर नहीं है भाई वो
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने बनाए 231 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। इस बीच तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतक देखने को मिला। तिलक ने सबसे अधिक 73 जबकि हार्दिक ने 63 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए इस दौरान कॉर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा दो विकेट वहीं ओटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे ने एक-एक सफलता दर्ज की। इंडिया के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने भी अच्छे रन बनाए। दोनों ने क्रमशः 37 और 34 रन की पारी खेली।
201 रन तक ही पहुंच सकी साउथ अफ्रीका
232 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने काफी बेहतरीन शुरुआत की। मगर लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम टारगेट तक नहीं पहुंच सकी। साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और 30 रनों से मुकाबला हार गई। इस दौरान क्विंटन डि कॉक ने सबसे अधिक 65 रन बनाए। दूसरे टॉप रन गेटर डेवाल्ड ब्रेविस रहे, जिनके बल्ले से 31 रन आए।
इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक 4 जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट और अर्शदीप सिंह व हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।