Bangladesh

Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम इस समय भारत के दौरे पर है. भारत का यह दौरा बांग्लादेश के लिए बतौर टीम अब तक कुछ खास नहीं रहा है. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिस कारण से बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज में हार के कगार पर खड़ी है.

इसी बीच बांग्लादेश में होने वाले ढाका प्रीमियर लीग (DPL) में बांग्लादेश के एक हिन्दू क्रिकेटर सौम्या सरकार ने वनडे क्रिकेट में इतिहास में रच दिया है. वनडे क्रिकेट में खेलते हुए सौम्या सरकार (Soumya Sarkar) ने 14 चौके और 16 छक्के लगाते हुए अपना पहला लिस्ट ए करियर में दोहरा शतक लगाया.

Advertisment
Advertisment

सौम्या सरकार ने वनडे क्रिकेट में लगाया दोहरा शतक

Saumya Sarkar

ढाका प्रीमियर लीग (DPL) में बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर सौम्या सरकार (Soumya Sarkar) ने अबाहानी लिमिटेड के लिए खेलते हुए दोहरा शतक लगाया. अबाहानी लिमिटेड के लिए खेलते हुए सौम्या सरकार ने शेख जमाल धनमंडी क्लब के खिलाफ महज 153 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज करवाई. शेख जमाल धनमंडी क्लब के खिलाफ खेलते हुए सौम्या सरकार (Soumya Sarkar) ने 14 चौके और 16 छक्के लगाकर मुकाबले में अपनी टीम को शानदार जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई.

Saumya Sarkar

सौम्या सरकार ने दोहरा शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत

शेख जमाल धनमंडी क्लब और अबाहानी लिमिटेड के बीच हुए ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के मुकाबले में शेख जमाल धनमंडी क्लब ने पहली बल्लेबाजी करते हुए अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए. 318 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सौम्या सरकार (Saumya Sarkar) ने अपनी टीम अबाहानी लिमिटेड के लिए 208 रनों की नाबाद पारी खेली और मुकाबले में अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

इंटरनेशनल लेवल पर कुछ ऐसा रहा है सौम्या सरकार का प्रदर्शन

बांग्लादेश के लिए सौम्या सरकार (Saumya Sarkar) ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 16 टेस्ट, 69 वनडे और 85 टी20 मैच खेले है. टेस्ट क्रिकेट में खेले 16 मुकाबले में सौम्या सरकार ने 27.70 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 870 रन बनाए है. वहीं वनडे क्रिकेट में खेले 69 मुकाबलो में सौम्या सरकार ने 2012 रन बनाए है. वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले 85 मुकाबले में सौम्या सरकार ने 1408 रन बनाए है. इस दौरान सौम्या सरकार ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए 4 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…… सूर्यकुमार यादव ने दिखाई कोहली जैसी बैटिंग, रणजी में ठोका दोहरा शतक, 28 चौके लेकिन लगाया सिर्फ एक छक्का