Delhi Capitals: आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड में शामिल करने के लिए होड़ मची हुई थी. उन्हीं में से एक भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. उसी बल्लेबाज ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में खेले गए एक मुकाबले में 12 छक्के और 14 चौके की मदद से 153 रनों की पारी खेलकर घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचा दिया है.
अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी में समीर रिजवी ने खेली 153 रनों की पारी
समीर रिजवी ने हाल ही में वड़ोदरा के मैदान पर खेले गए अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी में उन्होंने 114 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने 14 चौके और 12 छक्के की मदद से मैदान पर कोहराम मचाया था. अपनी इस के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134. 21 का था लेकिन उनकी टीम के लिए अन्य बल्लेबाजों के लिए यह मुकाबला कुछ खास नहीं रहा और टीम 232 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
समीर रिजवी की पारी के बावजूद उत्तर प्रदेश को मिली हार
अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी में हुए उस मुकाबले में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के द्वारा सेट किए गए 243 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की तरफ से आर्यव्रत शर्मा के 66 और कप्तान मृदुल सूरोच के 32 रन की बदौलत टीम ने 45.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर यह वनडे मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया.
IPL 2024 में फ्लॉप होने के कारण कमी में आई भारी गिरावट
आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने समीर रिजवी को अपने टीम स्क्वॉड में 8.40 करोड़ की राशि देकर शामिल किया था लेकिन उन्होंने पिछले सीजन आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेले 8 मुकाबलो में महज 51 रन बनाए थे. जिस कारण से इस बार के आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में उन्हें महज 95 लाख की कीमत में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी में शामिल किया गया.