Domestic Cricket

Domestic Cricket: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर टेस्ट मैच शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले एक भारतीय बल्लेबाज ने हाल ही में जारी एक क्रिकेट टूर्नामेंट (Domestic Cricket) में महज 39 गेंदों पर 400 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 169 रन ठोके.

उन्होंने अपनी इस पारी में विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ 24 छक्के लगाए. अगर आप भी उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ सकते है.

Advertisment
Advertisment

एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में आकाश यादव ने खेली 169 रनों की पारी

Domestic Cricket

लखनऊ लायंस (Lucknow Lions) के लिए खेलते हुए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आकाश यादव ने महज 39 गेंदों पर 169 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में आकाश यादव (Akash Yadav) ने 24 छक्के और 5 चौके लगाए.

इस पारी के दौरान आकाश यादव ने 433.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी टीम लखनऊ लायंस (Lucknow Lions) को 10 ओवर के अंत में 240 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. आकाश यादव के अलावा लखनऊ लायंस (Lucknow Lions) के लिए दीपक कुमार मीना (Deepak Kumar Meena) ने भी 14 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली.

Domestic Cricket

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा मुकाबले का हाल

लखनऊ लायंस (Lucknow Lions) और पंजाब वीर्स (Punjab Veers) के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ लायंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आकाश यादव की 169 रनों की पारी की बदौलत 240 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में पंजाब वीर्स (Punjab Veers) की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 10 ओवर में मात्र 144 रन बनाए और इस तरह से लखनऊ लायंस (Lucknow Lions) की टीम ने मुकाबला 96 रनों से अपने नाम किया.

यह टीमें ले रही है ECL में हिस्सा

एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ECL) के पहले संस्करण में 6 टीमें हिस्सा ले रही है. इन 6 टीमों के कप्तान की बात करें तो बेंगलुरु बैशर्स के कप्तान अभिषेक मल्हान, डायनेमिक दिल्ली के कप्तान सोनू शर्मा, हरियाणवी हंटर्स के कप्तान एल्विश यादव, लखनऊ लायंस के कप्तान अनुराग द्विवेदी, मुंबई डिसरप्टर्स के कप्तान मुनव्वर फारुकी और पंजाब वीर्स के कप्तान हर्ष बेनीवाल है.

इन टीमों के बीच 13 से 22 सितंबर के बीच में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। आप चाहे तो आप क्रैक्स ऐप पर एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ECL) के सभी मुकाबले देख सकते है.

यह भी पढ़े: अब होगी अर्जुन तेंदुलकर के लिए मारामारी, जिसे नीता अंबानी मानती सबसे बड़ा दुश्मन, वही IPL 2025 ऑक्शन में लुटाएगा करोड़ो रूपए