Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया (Team India) को कई बार अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से जीत दिलाई है. अब उनके बेटे आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) भी अपने पिता के रास्ते पर चल चुके हैं और उन्होंने भी ताबड़तोड़ बैटिंग की है.आर्यवीर अब क्रिकेट में अपने पिता की तरह पहचान बनाने में लगे हुए हैं और इसी कड़ी में वे खूब मेहनत भी कर रहे हैं. जूनियर सहवाग ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है और उन्होंने 428 की स्ट्राइक रेट के साथ रन ठोक डाले हैं.

आर्यवीर सहवाग ने पंत की कप्तानी में 428 की स्ट्राइक रेट के साथ ठोके रन

Aryavir Sehwag

Advertisment
Advertisment

दरअसल, मौजूदा समय में भारत का घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विनू मांकड ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट में सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. इसी कड़ी में 4 अक्टूबर को दिल्ली और मणिपुर के बीच मुकाबला खेला गया और इस मैच में आर्यवीर ने 428 की स्ट्राइक रेट के साथ रन ठोक डाले हैं.

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में आर्यवीर ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का निकला. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 गेंदों पर ही 30 रन ठोक डाले थे और इन 7 गेंदों पर उनका स्ट्राइक रेट 428 का रहा. तो वहीं इस टूर्नामेंट में कप्तानी प्रणव पंत कर रहे हैं.

दिल्ली ने मुकाबले में दर्ज की जीत

अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में मणिपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवेरों में 168 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

आर्यवीर भले ही इस मैच में अपना अर्धशतक नहीं लगा सके लेकिन दिल्ली के कप्तान प्रणव पंत ने 45 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

Advertisment
Advertisment

16 साल के हैं आर्यवीर

अगर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर की बात करें तो फिलहाल एक युवा खिलाड़ी हैं और अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. वे इस समय 16 वर्ष के हैं और क्रिकेट जगत में नाम बनाने की कोशिश की कर रहे हैं. अगर उन्हें अपने पिता की तरह एक बड़ा खिलाड़ी बनना है, तो उन्हें अभी से ही कड़ी मेहनत करनी होगी.

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में वेस्टइंडीज से होने वाले 2 टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, रोहित शर्मा की कप्तानी में 7 आलराउंडर्स को मौका