युवराज: क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक लगातार 6 छक्के लगाना आसान नहीं होता है और पहले तो ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिला था. हालाँकि, भारत ने पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह से ये कारनामा साल 2007 में किया था और उसके बाद से ऐसा कुल 4 बार हो चुका है.
हालाँकि, अब तक किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 36 रन से अधिक नहीं बने थे लेकिन अब एक गुमनाम खिलाड़ी ने एक ही ओवर में 39 रन ठोक डाले हैं. इस तरह से युवराज और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड का रिकॉर्ड टूट गया है.
ये 5 खिलाड़ी जड़ चुके हैं एक ओवर में 36 रन
अगर ओवर में लगातार 6 छक्के या फिर 36 रन की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स का नाम शामिल है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 36 रन बनाए थे. उनके अलावा युवराज सिंह ने भी ये करानमा साल 2007 में किया था और 6 छक्के लगाए थे.
तो वहीं वेस्टइंडीज के पोलार्ड ने भी श्रीलंका के खिलाफ 6 छक्के जड़े थे, जबकि नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी ये कारनामा किया था और 6 छक्के जड़कर 36 रन बनाए थे. उनके अलावा अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा ने भी वनडे क्रिकेट में ये कमाल कर दिखाया था. हालाँकि, अब इन सभी का रिकॉर्ड टूट गया है.
इस खिलाड़ी ने बनाए एक ओवर में 39 रन
दरअसल, इस समय टी-20 वर्ल्ड कप सब रीजनल ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफ़ायर ए खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में समोया और वानुअतु के बीच खेला गया. इस मैच में समोया के बल्लेबाज डेरियस बिसर ने कमाल कर दिखाया और एक ही ओवर में 39 रन ठोक डाले. इस तरह से युवराज का भी रिकॉर्ड भी टूट गया.
इस दौरान इस खिलाड़ी ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी कारनाम किया लेकिन उनके ये सभी छक्के लगातार नहीं आये थे. दरअसल, इस ओवर में गेंदबाज ने कुल 3 नो-बॉल फेंकी थी और इस तरह से 6 छक्के के साथ 39 रन बने, जो कि किसी भी टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में बने सबसे अधिक रन हैं.
डेरियस बिसर ने खेली शतकीय पारी
डेरियस ने इस मुकाबले में अकेले दम पर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और उन्होंने शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में डेरियस बिसर ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 14 छक्के की मदद से 132 रनों की पारी खेली। उनकी पारी का ही नतीजा था कि उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन बना लिए.
इसके बाद वानुअतु की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी और मुकाबला 10 रनों से हार गई.
यह भी पढ़ें: धोनी-ऋतुराज रिटेन! कुल इन 6 खिलाड़ियों को चेनई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के लिए किया RETAIN