Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR से खेले क्रिकेटर Harshit का ऐतिहासिक फैसला, अचानक ज्वाइन कर ली UAE की टीम

Historic decision of cricketer Harshit who played for KKR, suddenly joined UAE team

Harshit Kaushik – पाठकों ! क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों का देश बदलना अक्सर देखने को मिलता है, लेकिन जब यह फैसला अचानक होता है, तो यह बड़ी खबर बन जाती है। और ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है, आपको बता दे भारत के हर्षित कौशिक (Harshit), जिन्हें IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ाव के लिए जाना जाता है, इस लेख में हम उनकी नहीं बल्कि हर्षित कौशिक (Harshit) की बात करने जा रहे है, जिन्होंने अब UAE की राष्ट्रीय टीम को ज्वाइन कर लिया है।

हर्षित कौशिक ने UAE की राष्ट्रीय टीम को ज्वाइन कर लिया 

KKR से खेले क्रिकेटर Harshit का ऐतिहासिक फैसला, अचानक ज्वाइन कर ली UAE की टीम 1दरअसल, 28 वर्षीय हर्षित  (Harshit) कौशिक एक लेफ्ट-हैंडेड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं और पार्ट-टाइम लेफ्ट आर्म स्पिन भी करते हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक भारत या किसी अन्य देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि UAE क्रिकेट बोर्ड ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें त्रिकोणीय T20 सीरीज (UAE, पाकिस्तान और अफगानिस्तान) के लिए टीम में शामिल किया है।

Also Read – 6,4,4,4,4,6… भुवनेश्वर की गेंदबाज़ी पर चला ऋतुराज का बल्ला, 1 ओवर में जड़ दिए 29 रन

UAE को चाहिए नया खिलाड़ी

तो वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि UAE टीम को इस बार मिडिल ऑर्डर में स्थिरता की ज़रूरत थी। ऐसे में एशिया कप से पहले होने वाली इस सीरीज को टीम की तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है। साथ ही UAE ने अपने कोर खिलाड़ियों जैसे मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा और सगीर खान को बरकरार रखा है। लेकिन हर्षित कौशिक (Harshit) का चयन टीम में नई ऊर्जा लेकर आया है।

एशिया कप 2025 पर नज़र

और तो और UAE को एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और ओमान जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ खेलना है। लिहाज़ा, ऐसे में मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ की जरूरत थी। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर हर्षित कौशिक  (Harshit) इस त्रिकोणीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें सीधे एशिया कप 2025 की टीम में जगह मिल सकती है।

ललचंद राजपूत का बयान

साथ ही UAE टीम के हेड कोच और भारत के पूर्व ओपनर ललचंद राजपूत ने कहा कि हर्षित (Harshit) जैसे खिलाड़ियों को मौका देना टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। दरअसल, उनका मानना है कि यह कदम भविष्य में UAE क्रिकेट को मजबूती देगा और हर्षित कौशिक (Harshit) जैसे खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मंच पर पहचान मिलेगी। और तो और हर्षित कौशिक (Harshit) का UAE टीम से जुड़ना उन सभी क्रिकेटरों के लिए मिसाल है जिन्हें भारत जैसे बड़े क्रिकेटिंग देशों में मौका नहीं मिल पाता। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह UAE के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कितनी धमाकेदार करते हैं।

T20I त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए यूएई टीम

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सगीर खान।

Also Read – एशिया कप 2025 से पहले टीम के नए फील्डिंग कोच का ऐलान, इस दिग्गज को बोर्ड ने सौंपी जिम्मेदारी


FAQs

हर्षित कौशिक कौन हैं और UAE की टीम में कैसे आए?
हर्षित कौशिक एक भारतीय बल्लेबाज़ और पार्ट-टाइम स्पिनर हैं, जो पहले KKR से जुड़े थे। UAE ने उन्हें अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुना है।
क्या हर्षित कौशिक एशिया कप 2025 में UAE के लिए खेलेंगे?
अगर हर्षित कौशिक त्रिकोणीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी जगह एशिया कप 2025 में लगभग तय मानी जा रही है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!