Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL के बीच क्रिकेट जगत में रचा गया इतिहास, 64 की उम्र में दिग्गज ने किया टी20I डेब्यू!

IPL

IPL: आईपीएल (IPL) का रोमांच अपने शीर्ष पर है जहां पर खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सब लीग का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन इसी बची क्रिकेट की दुनिया में एक चौकाने वाला कारनामा हुआ है जोकि हैरान करने वाला है।

क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं लेकिन कई बार ऐसा कोई रिकॉर्ड बन जाता है जोकि हैरान करने वाला होता है। बता दें आईपीएल के बीच में इतिहास रचते हुए 64 साल की उम्र में एक दिग्गज ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है। यह घटना क्रिकेट के प्रति खिलाड़ी के प्रेम को दर्शाता है।

64 की उम्र में दिग्गज ने किया टी20I डेब्यू

Joanna Child

आय दिन दुनिया में कोई ना कोई अजब-गजब हैरतअंगेज घटना घटती ही रहती है। आज क्रिकेट की दुनिया में ऐसी ही एक घटना घटी है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल पुर्तगाल के लिए डेब्यू करते हुए जोआना चाइल्ड ने 64 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है। उन्होंने 7 अप्रैल को अपना डेब्यू मैच खेला। उन्होंने अल्बर्गारिया में नॉर्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अपना पहला मुकाबला खेला।

T20I में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनी जोआना

जोआना चाइल्ड के इस कारनामे की चारो ओर चर्चा हो रही है। जोआना टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला हैं। उन्होंने एंड्रयू ब्राउनली (62 वर्ष, 145 दिन) और मैली मूर (62 वर्ष, 25 दिन) को पीछे छोड़ दिया है। इसके आलावा पहले स्थान पर सैली बार्टन हैं, जिन्होंने 66 वर्ष की उम्र में डेब्यू किया था।

एक बार फिर से MS Dhoni की कप्तानी में उतरेगी CSK

बता दें आज सीएसके (CSK) केकेआर के सामने अपने पुराने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। बता दें टीम के रेगुलर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ एल्बो इंजरी के कारण IPL 2025 से रूल आउट हो चुके हैं।

सीएसके के लिए यह सीजन काफी खराब जा रहा है जहां पर टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है। अगर टीम ने वापसी नहीं की तो टीम जल्द ही रेस से बाहर हो सकती है। देखना  दिलचस्प होगा कि आने वाले मैच में क्या धोनी मैजिक चल पाता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: चहल की रोमांटिक पोस्ट ने मचाया तहलका, RJ महविश से खुल्लम-खुल्ला इजहार किया इश्क 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!