टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2025 में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इंग्लैंड और इंडिया (ENG vs IND) के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है।
अभी भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के एक मजबूत स्क्वाड का गठन किया जा सकता है।
Team India को खेलनी है 5 टेस्ट मैचों की सीरीज
इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जाना है। जबकि इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को भारत के दौरे पर आना है और दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।
जिसके लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में गिनती होगी। जिसके चलते भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।
मजबूत टीम का होगा ऐलान!
इंग्लैंड में अभी तक टीम इंडिया के एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। जिसके चलते इस दौरे पर बीसीसीआई बेहद ही मजबूत स्क्वाड भेज सकती है। इंग्लैंड सीरीज में इस बार टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। यह सभी ही खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर एक साथ खेलते हुए आखिरी बार नजर आ सकते हैं। जिसके चलते भारतीय टीम अभी बार को इंग्लैंड सीरीज को यादगार बनाना चाहेगी।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहममद शमी, नितीश कुमार रेड्डी।