टीम इंडिया (Team India): बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) के 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ खेलना है। इस सीरीज में इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की करेंगे।
जबकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हुई है। बता दें कि, भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेली थी। जिसमें एक युवा खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। जिसके बाद भी उस खिलाड़ी को हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की राजनीति के चलते बाहर कर दिया गया है।
इस खिलाड़ी को किया गया बाहर
बता दें कि, इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 4-1 से सीरीज जीती थी। जबकि इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था।
जिसमें ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, आकाश दीप और देवदत्त पडिकल का डेब्यू हुआ था। जबकि देवदत्त पडिकल ने अपने पहले ही टेस्ट पारी में शानदार अर्धशतक लगाया था। जिसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। इसके पीछे गंभीर और अगरकर की राजनीती मानी जा रही है।
डेब्यू में खेली थी पडिकल ने 65 रन की पारी
भारतीय टीम के 24 वर्षीय बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में डेब्यू किया था। जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में अपने पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडिकल ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 103 गेंदों में 65 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया था।
कोहली और पंत की हुई टेस्ट टीम में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक भी मुकाबला नहीं खेले थे। जिसके चलते अब उनकी बांग्लादेश के के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हुई है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो रही है। पंत ने आखिरी बार टेस्ट मुकाबला दिसंबर 2022 में खेला था।