Phil Salt: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले के दौरान जब आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) ने एमएस धोनी के खास चेले को छक्का मारा। तो उसके बाद आरसीबी स्टार विराट कोहली अलग ही अंदाज में अपनी भड़ास निकालते दिखाई दिए।
Phil Salt ने इस खिलाड़ी को जड़ा छक्का
बता दें कि सीएसके और आरसीबी के बीच जारी मैच के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट (Phil Salt) ने चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन को पहले ही गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ दिया। इसके बाद विराट कोहली काफी एग्रेसिव अंदाज में साल्ट के पास आकर कहते दिखाई दिए “और मारो, ऐसे ही मारो”.
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 28, 2025
अश्विन ने दिए 16 रन
इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अश्विन के ओवर में 16 रन बना डालें और दो ओवर्स में टीम का स्कोर 25 रन पंहुचा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने दो गेंद पर एक रन। जबकि फिल साल्ट (Phil Salt) ने गेंदों पर 24 रन बनाए। ऐसे अब देखना होगा कि इस मैच में आरसीबी की टीम टोटल कितने रन बनाती है और अंत में चेन्नई की टीम इसे चेस कर पाएगी या नहीं।
बताते चलें कि लास्ट टाइम जब यह दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हुई थी। तो उस दौरान आरसीबी की टीम ने बाजी मारी थी। ऐसे में चेन्नई की टीम इस मैच में हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। वहीं आरसीबी जीत को लगातार जारी रखना चाहेगी।
इस प्लेइंग 11 के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
CSK की प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
RCB की प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।