T20 Cricket
T20 Cricket

T20 Cricket की चारों तरफ दीवानगी देखने को मिल रही है और साल भर दुनिया के हर एक कोने में इस प्रारूप की फ्रेंचाइजी लीग खेली जा रही है। इसके अलावा अब टी20 वर्ल्डकप में भी दर्शकों का रुझान तेजी के साथ बढ़ रहा है। इन दिनों T20 Cricket World Cup के क्वालीफायर खेले जा रहे हैं और इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए सभी टीमों में होड़ मची हुई है।

T20 Cricket World Cup क्वालीफायर के लिए हाल ही में मंगोलिया और हाँगकाँग के दरमियान मैच खेला गया और इस मैच एक दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनते हुए दिखाइ दिए। इस मैच में हाँगकाँग के एक गेंदबाज ने खास कारनामा अपने नाम किया है।

Advertisment
Advertisment

T20 Cricket World Cup क्वालीफायर में हुआ यह कारनामा

इस गुमनाम गेंदबाज ने रचा इतिहास, टी20 में चारों ओवर फेंके मेडन, एक भी गेंद बल्ले पर टच नही कर पाए बल्लेबाज 1

T20 Cricket World Cup क्वालीफायर के लिए एक मुकाबला मंगोलिया और हाँगकाँग के दरमियान खेला गया और इस मैच में हाँगकाँग के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने खास कारनामा करते हुए एक विशेष लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। आयुष शुक्ला ने T20 Cricket World Cup क्वालीफायर में लगातार 4 ओवर मेंडन फेंक कर ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, T20 Cricket World Cup क्वालीफायर आगामी टी20 वर्ल्डकप के लिए खेले जा रहे हैं।

रोहित शर्मा को कर चुके हैं आउट

आयुष शुक्ला हाँगकाँग की टीम के लिए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप भी खेल चुके हैं और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद इन्हें राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया था। इन्होंने साल 2022 में टीम के लिए एशिया कप में बेहतरीन खेल दिखाया था। इस एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया था। आयुष शुक्ला ने इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को कैच आउट कराया था, हालांकि यह मैच टीम इंडिया 40 रनों के अंतर से जीत गई थी।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार रहा है आयुष शुक्ला का करियर

अगर बात करें हाँगकाँग के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 35 मैचों की 33 पारियों में 28.00 की औसत और 8.29 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा एक पारी में 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित-जायसवाल ओपनिंग, तो 3-4-5 में उतरेंगे गिल-कोहली-सरफराज, चेन्नई टेस्ट के लिए गंभीर ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...