ipl tickets booking: अभी से कुछ देर में आईपीएल का शुभारंभ हो जाएगा, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। लीग में पहली भिड़ंत पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाली है। फैंस अपनी पसंदीदा टीम का मैच लाइव देखना चाहेगी।
अब हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि फैंस कैसे अपनी आईपीएल की टिकेट्स बुक (ipl tickets booking) कर सकते हैं।किन प्रोसेस के तहत फैंस आईपीएल की टिकट बुक (ipl tickets booking) कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं ipl tickets booking?
बता दें फैंस ऑनलाइन आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। फैंस को ऑनराइन कुछ ऑफिशियल वेबसाइट से इन टिकट की बुकिंग (ipl tickets booking) कर सकती है।
- IPLT20.com: सबसे पहले फैंस आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट से ही अपने टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
- BookMyShow: फैंस को बुक माई शो (BookMyShow) पर जाकर फोन से बड़ी ही आसानी से किसी भी आईपीएल मैच की बुकिंग कर सकते हैं।
- Paytm: अगला प्लेफॉर्म Paytm है। यहां पर भी मैच देखने के शौखिन अलग-अलग पेमेंट ऑप्शन के साथ टिकट बुक कर सकते हैं।
कितनी होंगी किमत?
टिकट की किमतों की बात की जाए तो वह हर मैच और स्टेडियम के आधार पर अलग-अलग होंगी। दरअसल मैच कुछ मैच काफी हाई वोल्टेज होते हैं जिसकी प्राइज अलग होती है वहीं मैच में सिटिंग कैटेगरी के आधार पर भी अलग तो होती हैं तो आईए जानते हैं क्या है इसकी किमत-
- जनरल सीट्स: 800 से 1,500 रुपए
- प्रीमियम सीट्स: 2,000 से 5,000 रुपए
- वीआईपी/एक्जीक्यूटिव बॉक्स: 6,000 से 20,000 रुपए
टिकट बुक करने के स्टेप
अगर टिकट बुक करने के स्टेप की बात की जाए तो उसके लिए फैंस को कुछ निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा-
- सर्वप्रथम आप उस वेबसाइट पर जाइए जिससे आप अपनी टिकट बुक कर रहे हैं।
- दी गई मैच की सूची में से आपको जिस मैच को देखना हो उसका सलेक्शन कीजिए।
- तत्पश्चात अपनी पसंदीदा सीट की कैटेगरी का चुनाव करिए।
- उसके बाद पेमेंट के ऑप्शन पर जाकर किसी भी पेमेंट ऑप्शन से पेमेंट करिए।
- पेमेंट होने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मेल या मेसेज आएगा।
यह भी पढ़ें: DC vs LSG मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन फाइनल, केएल राहुल-मयंक यादव बाहर