Posted inक्रिकेट न्यूज़

एक ही गलती कितनी दोहराएगी CSK, इन 3 छोटे कारणों के चलते चेपॉक में मिली शर्मनाक हार

How long will CSK repeat the same mistake, these 3 small reasons led to a humiliating defeat at Chepauk

CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने जीत लिया है।

दिल्ली की टीम ने इस मैच को एकतरफ़ा तरीके से अपने नाम कर किया है। दिल्ली की यह इस सीजन लगातार तीसरी जीत है। इस वजह से यह टीम और इस टीम के खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश हैं। वहीं लगातार मिल रही हार की वजह से सीएसके की टीम और उसके फैंस निराश हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में सीएसके की हार के कारण क्या रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स को मिली एक और हार

Chennai Super Kings ipl 2025

बता दें कि चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए मैच में चेन्नई की टीम को एकतरफ़ा हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम सिर्फ 158-5 रन बना सकी और उसे 25 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। सीएसके की यह इस सीजन की तीसरी हार है।

स्लो बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सबसे बड़ा कारण इस टीम की खराब बल्लेबाजी रही। इस टीम का कोई भी बल्लेबाज तेज खेलने की कोशिश नहीं कर रहा था। ओपनर से लेकर हर एक बल्लेबाज काफी स्लो खेले। विजय शंकर और एमएस धोनी दोनों ने टेस्ट और वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी की, जिस वजह से यह टीम लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच सकी। शंकर ने 54 पर 69 और धोनी ने 26 पर 30 बनाए।

खराब कप्तानी

इस मैच में मिली चेन्नई की हार का एक सबसे बड़ा कारण खराब कप्तानी रही। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजी के समय कभी भी विरोधी टीम पर अपना डोमिनेंस नहीं दिखाया। वह अपने गेंदबाजों को सही से रोटेट नहीं कर सके। इसके वजह से दिल्ली की टीम आसानी से साझेदारी करती रही और बड़ा स्कोर करने में कामयाब रही।

गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन

इस मैच में चेन्नई की ओर से सिर्फ और सिर्फ खलील अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की। खलील ने चार ओवर में 25 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की। इस मैच में उनकी इकोनॉमी काफी बेहतरीन रही। उनके अलावा हर गेंदबाज रनों की बारिश करता नजर आया। नूर अहमद ने 12 की इकोनॉमी से जबकि मुकेश चौधरी ने 12.50 की इकोनॉमी से रन खर्चे।

यह भी पढ़ें: ‘उससे नहीं होगा…’, LIVE कमेंट्री में बिगड़े सिद्धू के बोल, धोनी को बताया सबसे ख़राब बल्लेबाज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!